Modran news
प्लेटफार्म से ट्रेन में चढते समय गिरने से हुई साधु की मौत - MODERN NEWS
![]() |
Sadhu-dies-after-falling-while-boarding-train-from-platform |
प्लेटफार्म से ट्रेन में चढते समय गिरने से हुई साधु की मौत - MODERN NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/ मोदरान ( 29 फरवरी 2024 ) MODERN NEWS : जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर स्थित मोदरान रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दोपहर ट्रेन संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनल-बाडमेर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफार्म पर गिरने से घटना स्थल पर ही एक साधु की मौत हो गई। जिसको रेलवे कर्मचारियों ने जांच करने पर जानकारी मिली भगवा वस्त्र धारण साधु बालक पुरी उम्र 63 वर्ष पुत्र केवल पुरी गोस्वामी थानमाता हिंगलाज गोलियां भिलन बाडमेर का बताया जा रहा है
जिसको एम्बुलेंस सेवा की सहायता से मोदरान के चिकित्सालय भिजवाया गया है जहां पर राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। राजकीय रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी जालोर ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सूचना देकर सुपुर्द किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Modran news
एक टिप्पणी भेजें