हार्दिक हुंडिया द्वारा प्रकाशित मोदी राज में हार्दिक व्यंगचित्र का किया विमोचन -
![]() |
Released-at-the-hands-of-National-President-of-Tristuti-Sangh-Waghji-Bhai-Vora |
त्रिस्तुतिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाघजी भाई वोरा के हाथों हुआ विमोचन - Released at the hands of National President of Tristuti Sangh, Waghji Bhai Vora
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 मार्च 2024 ) त्रिस्तुतिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाघजी भाई वोरा ने स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया।
स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया स्टार रिपोर्ट की टीम के साथ वाघजी भाई वोरा के हाथों से 24 वां मोदी राज में हार्दिक व्यंग चित्र का विमोचन स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन कार्यालय में किया गया है। अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों ने भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। उनके इन्ही कार्यों में से 75 अच्छे कार्यों को स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में व्यंग चित्रकार राज पाटील द्वारा रेखांकित मोदी राज में हार्दिक व्यंगचित्र पुस्तक को तैयार किया गया है।
मोदी राज में हार्दिक व्यंग चित्र का विमोचन करते हुए वाघजी भाई ने कहा कि यह व्यंग चित्र बुक आबालवृद्ध सब को पसंद आयेगी। क्योंकि यह व्यंग चित्र बुक सकारात्मक सोच से तैयार की गई है। मूलरूप से गुजरात के नवयुवक हार्दिक हुंडिया की यह पहल से पुरे विश्व में नाम होगा ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया ने वाघजी भाई वोरा का तिरंगा दुप्पटा, सुवर्ण पुष्प, व्यंगचित्र ट्रोफी एंव स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन की विशेष व्यंगचित्र बुक मोदी राज में हार्दिक देकर सम्मानित किया। स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन सह संपादक रश्मि दवे, जागरण जंक्शन के संपादक एवं क्रियेटिव हेड आशुतोष गुप्ता, प्रभुता शुक्ला और निशा बाफना भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें