48 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर एक मोटरसाईकिल वाहन जब्त - JALORE NEWS
Action-against-illegal-country-liquor-by-Police-Station-Kotwali |
48 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर एक मोटरसाईकिल वाहन जब्त - JALORE NEWS
जालौर ( 28 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जालोर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध देशी शराब रखने वाले के विरूद्ध कार्यवाही , जालोर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 27.03. 2024 को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जालौर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी जसवन्तसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री जसवन्तसिंह थानाधिकारी कोतवाली जालोर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 27.03. 2024 को अभियुक्त सुजाराम पुत्र मादाराम जाति सरगरा निवासी रेवत पुलिस थाना कोतवाली जालोर को थर्ड फेस जालोर से गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी सादा मदिरा व एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 16 एसक्यु 6110 को जब्त किया जाकर अभुियक्त के विरूद्ध प्रकरण संख्या 97/2024 धारा 19/54 आबाकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जार है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री जसवंतसिंह थानाधिकरी,
2. श्री पोपटलाल हैडकानि 681,
3. श्री राकेश कुमार कानि पुलिस थाना कोतवाली।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें