यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही- JALORE NEWS
![]() |
District-police-makes-efforts-to-reduce-road-accidents |
जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास- District police makes efforts to reduce road accidents
जालौर ( 27 मार्च 2024 ) JALORE NEWS सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा राजस्थान पुलिस की वर्ष 2024 की पुलिस प्राथमिकताओं के बिन्दु संख्या 04 "यातायात का बेहतर प्रबंधन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाना" की पालना व 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत जिले में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का आयोजन के दौरान सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियाँ मुख्य रूप से युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया गया है
इसके उपरांत भी जिले में तेजगति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाना इत्यादि के वाहन चालकों के उल्लंघन करने से सड़क दुर्घटनाएं होने से मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। जो वर्ष 2024 में अब तक जिला जालोर में 26 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होना पाया गया है।
जिसमें ज्यादातर मौतें वाहन को तेजगति से चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना एवं बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों का होना पाया गया है।
अतः आमजन को सूचित किया जाता है कि जिले में मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघनकर्ताओं यथा तेजगति से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले एवं दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाना इत्यादि के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जावेगी ताकि सड़क हादसों में आमजन का अमूल्य जीवन बचाया जा सकें तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए थानाधिकारियों/यातायात प्रभारी द्वारा स्कुल/कॉलेजो में यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें