05 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
05-liters-of-illegal-handcuff-liquor-recovered-and-01-accused-arrested |
05 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 28 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, पुलिस थाना बागरा द्वारा अवैध हथकड़ी शराब रखने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.03.2024 को एक आरोपी गिरफतार किया गया है।
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जीतसिंह उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी बागरा मय जाब्ता द्वारा दिनांक 27.03.2024 को सरहद बाकरागांव में एक व्यक्ति को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध हथकढ़ शराब को बरामद कर मुलजिम पनाराम पुत्र श्री सुकाराम जाति बागरी उम्र 28 निवासी भीलो का वास बाकरा गांव पुलिस थाना बागरा जिला जालोर को गिरफ्तार किया
जाकर प्रकरण संख्या 65 दिनांक 27.03.2024 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम:-
1. श्री जीतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री कस्तुराराम हैडकानि 104,
3. श्री जयन्तिलाल कानि 989,
4. श्री पवन कुमार कानि 1144,
5. श्री भाणाराम कानि 787 पुलिस थाना बागरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें