Rajasthan Govt School Time Change 2024: राजस्थान की सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का समय बदला
![]() |
Rajasthan-School-Time-change |
Rajasthan Govt School Time Change 2024: राजस्थान की सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का समय बदला
जयपुर ( 28 मार्च 2024 ) Rajasthan Govt School Time Change 2024: राजस्थान की सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का समय बदला: Rajasthan School Time Change 2024 | School Time Change 2024 | Rajasthan School Time Change | राजस्थान सरकारी स्कूल का समय 2024 | राजस्थान स्कूल टाइम 2024 | राजस्थान स्कूल का समय | school timing in rajasthan govt schools | स्कूल का टाइम कब बदलेगा 2024 Rajasthan? | राजस्थान में स्कूल टाइम कब चेंज होगा? | स्कूल टाइम कब बदलेगा 2024 | राजस्थान प्राइवेट स्कूल का समय 2024 | सरकारी स्कूल का टाइम | स्कूल का टाइम कब बदलेगा | राजस्थान स्कूल समय कब बदलेगा | राजस्थान में स्कूल टाइम क्या है? | school time change in rajasthan 2024 | govt school time in rajasthan 2024
स्कूल का नया टाइम टेबल जाने
Rajasthan School Time change: शिविरा पंचांग के अनुसार राज्य के सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का समय 1 अप्रेल से बदल जाएगा। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार एक पारी स्कूल 1 अप्रेल से सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक लगेंगे। जबकि दो पारी विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी
दो पारी स्कूल सुबह 7.30 से होंगे शुरू
एक पारी विद्यालय में सुबह 7.30 बजे प्रार्थना सभा 25 मिनट की होगी तथा प्रत्येक कालांश तथा मध्यांतर 25-25 मिनट के निर्धारित हैं। इस तरह 1 बजे स्कूल की छुट्टी होगी। दो पारी में लगने वाले स्कूलों में पहली पारी सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक होगी और दूसरी पारी 12.30 से शाम 6 बजे तक लगेगी। सरकारी स्कूल दो पारी में तभी संचालित होंगे, जब उच्चाधिकारियों की स्वीकृति होगी। हर साल इसके लिए स्वीकृति लेने का प्रावधान है।
7 मई को आएगा रिजल्ट
पूर्व में स्कूल शिक्षा कैलेन्डर शिविरा पंचांग में स्कूल लेवल की वार्षिक परीक्षा के लिए 8 अप्रैल से 25 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधन कर 5 से 30 अप्रैल किया है. संशोधित तारीखों के मुताबिक ही जिला समान परीक्षा योजना का टाइम टेबल निर्धारित किया गया है. संशोधित आदेश के मुताबिक, परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किया जाएगा.
17 से 21 तक परीक्षा नहीं
समान परीक्षा के तहत 17 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक 9वीं और 11वीं कक्षा का एक भी एग्जाम नहीं होगा. दरअसल 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसी को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में मतदान बूथ बनाए जाएंगे, जिसके कारण 17 से 21 अप्रैल तक कोई भी परीक्षा नहीं होगी. डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार, समान परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी. प्रश्न पत्रों का वितरण अप्रैल के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा.
8वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू
वहीं बात करें आठवीं बोर्ड परीक्षा की तो पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर के अनुसार आज से आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. राज्य में रजिस्टर्ड 12 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों के लिए 9601 परीक्षा केन्द्र गठित किए गए हैं. जहां एक पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा होगी. आठवीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
आज होगा अंग्रेजी का पेपर
अगर बीकानेर की बात करें तो इस बार यहां से इस परीक्षा में इस बार 49 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनके लिए 364 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 28 मार्च को सबसे पहले अंग्रेजी विषय का पेपर होगा. 6 विषयों की ये परीक्षा 8 दिनों तक चलेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पंजीयक, शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के दौरान बीच में गुड फ्राइडे पड़ेगा, जिसका अवकाश रहेगा.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें