क्षत्रिय समाज के साथ लगातार अनदेखी को लेकर दिखा आक्रोश - लालसिंह राठौड़ - JALORE NEWS
BL-of-Kshatriya-affection-meeting-organized-in-Varada |
अब समय आ गया है कि हमें मंथन करना होगा-लालसिंह राठौड़ - Now the time has come that we will have to brainstorm – Lal Singh Rathod
जालोर ( 8 मार्च 2024 ) JALORE NEWS सिरोही जिले के वराडा हनुमान जी मंदिर के पास स्थित मैदान में शुक्रवार को क्षत्रिय स्नेह मिलन समारोह का आयोजित हुआ। जिसमें क्षत्रिय समाज के लोगों ने दोनों मुख्य राजनीतिक दल द्वारा लोकसभा क्षेत्र में टिकट को लेकर अनदेखी पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान वक्ताओं ने दोनों पार्टियों की ओर से क्षत्रिय समाज की अनदेखी की बात कही।
स्नेह मिलन समारोह के आयोजक लालसिंह राठौड़ धानपुर ने कहा कि लोकसभा में टिकट देने में क्षत्रिय समाज के साथ लगातार अनदेखी हो रही है, जिसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन हमारे लिए मंथन का समय जरूर है। यदि राजनीतिक दलों द्वारा जालोर सिरोही से स्थानीय को छोड़कर किसी बाहरी को टिकट दिया तो हम विरोध करेंगे व निर्दलीय ताल ठोकेंगे।
समाज के लोगों को अपने हक के लिए लड़ना होगा। इसकी घर से शुरुआत करनी होगी। घर में भाईयो को एक होकर गांव में एकता का परिचय देना होगा। यही एकता आगे जाकर देश की एकता बनेगी। लेकिन आज भाई भाई एक दूसरे को सहयोग तक नहीं कर रहे है।
सिरोही के पूर्व प्रधान नीतिराजसिंह देवड़ा ने कहा कि राजनीतिक रूप से जागरूकता जरुरी है। युवा पीढ़ी राजनीति में आगे आए। व्यक्ति चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो, लेकिन समाज सर्वोपरि होना चाहिए। जयेंद्रसिंह गलथनी ने कहा कि हमें अपने हक की लड़ाई के लिए मुखर होना जरुरी है। दोनों राजनीतिक पार्टियां टिकट नही दे रही है, इस बात पर हमें सोचना होगा। हमारी आरक्षण की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है।
आरक्षण के नाम पर कुछ नहीं दिया है। सिर्फ कागजों में ही आरक्षण दिया गया है। ईडब्ल्यूएस का धरातल पर कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है। योगेंद्रसिंह कुंपावत ने केंद्र और राज्य सरकार से ईडब्ल्यूएस के सरलीकरण की मांग की। कुंपावत ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के वास्तविक हकदारों को भी ईडब्ल्यूएस का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस दौरान दिलीपसिंह मंडानी, बजरंगसिंह बागरा, तेजसिंह रसियावास, प्रेमसिंह मायलावास, ईश्वरसिंह भवरानी, नटवरसिंह रावना राजपूत, विक्रमसिंह, रूपसिंह, दशरथसिंह, चंदनसिंह,सुमेरसिंह, कल्याणसिंह, शैतानसिंह गलथनी, गजेंद्रसिंह डोडियाली, भंवरसिंह कवला, पूरनसिंह बागसीन समेत कई लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें