अवैध बजरी से भरे 03 ट्रैक्टर मय ट्रोली को किया जब्त - JALORE NEWS
![]() |
Police-station-Jaswantpura-s-action-against-illegal-gravel-mining-mafia |
अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध पुलिस थाना जसवंतपुरा की कार्यवाही - Police station Jaswantpura's action against illegal gravel mining mafia
जसवंतपुरा ( 8 मार्च 2024 ) जिला जालोर के निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध खनन माफियाओ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध पुलिस थाना जसवंतपुरा की कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे 03 ट्रैक्टर मय ट्रोली को किया जब्त।
वृत भीनमाल के सुपरविजन मे प्रतापसिह ने बताया कि श्रीमान ज्ञानचन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध खनन माफियाओ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्रीमान हिम्मत चारण वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन मे प्रतापसिह उनि थानाधिकारी जसवंतपुरा द्वारा गठित टीम श्री महिपालसिह मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त व चैकिग के दौरान सरहद वाडाभोजा से 03 बिना नम्बरी ट्रैक्टर मय बजरी से भरी ट्रोली को जब्त किया जाकर मुलजिमानो के विरूद्ध धारा 379 भादस एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
अवैध बजरी परिवहन संबंधी सुचना अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग जालोर को दी गयी।
कार्यवाही टीम
01. श्री महिपालसिह हैडकानि
02. श्री भवरलाल कानि,
3. 03. श्री किशनलाल - कानि
04 श्री श्रवण कुमार कानि
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें