ब्यावर विधानसभा में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत केन्द्र सरकार की योजना पर चर्चा की - AJMER NEWS
Central-Government-s-scheme-discussed-under-Beneficiary-Contact-Campaign-in-Beawar-Assembly |
ब्यावर विधानसभा में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत केन्द्र सरकार की योजना पर चर्चा की - AJMER NEWS
ब्यावर ( 4 मार्च 2024 ) AJMER NEWS भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात में चल रहे 'लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत ब्यावर विधानसभा में आशापुरा माता मंडल के गोविंदपुरा बूथ पर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी आत्माराम जांगिड, लक्ष्मण जांगिड़ और मदनलाल के घर जाकर उनको माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा मोदी जी की ओर से प्रणाम व राम राम का संदेश दिया और मोदी जी के जनकल्याण की योजना के बारे में चर्चा की। जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने 'लाभार्थी की समृद्धि - मोदी की गारंटी' का स्टीकर लगाकर मोदी जी का पत्रके दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मोदी सरकार की सभी जनकल्याण की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए नया अभियान शुरू किया है। लाभार्थी से संपर्क के जरिए मोदी जी की गारंटी के बारे में बताया जा रहा है। जिले में सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता लाभार्थियों के घर-घर जाकर मोदी की गारंटी का स्टीकर लगाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रणाम का संदेश पहुँचाने का काम इस अभियान में हो रहा है।
लाभार्थी आत्माराम जांगिड़, लक्ष्मण व मदनलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केन्द्र की योजनाओं का लाभ देने के लिए धन्यवाद दिया तथा मोदी जी की दीर्घायु होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल संकल्प विकसित भारत बनाने का आशीर्वाद दिया। सभी लाभार्थियों ने अपना अनुभव बताते हुए आगे कहा कि पीएम मोदी कोरोना काल मे वैक्सीन लगाना, आयुष्मान भारत, आवास योजना, डीबीटी के जरिये लाभार्थी के खातों में पूरा पैसा पहुँचना रहा है साथ ही सड़क, रेल, सेना, यूपीआई आदि से देश सशक्त हुआ है। जो कि नामुमकिन से लगते थे।
इस दौरान विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक यज्ञेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें