जिला स्तरीय जूनियर टेनिस प्रतियोगिता. का आयोजन 30 मार्च से - JALORE NEWS
District-level-junior-tennis-competition-Organized-from-30th-March |
जिला स्तरीय जूनियर टेनिस प्रतियोगिता. का आयोजन 30 मार्च से - JALORE NEWS
जालोर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मालाराम साहू ने बताया की जिला स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट में बॉयज एंड गर्ल्स सिंगल अंडर 12,14,16 एवं 18आयु वर्ग में तथा बॉयज एंड गर्ल्स डबल्स अंडर 18 वर्ष वर्ग में टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा | एक खिलाडी केवल दो स्पर्धाओं में दो एकल या एक एकल एक युगल में खेल सकता हैं प्रतियोगिता ए आई टी ए के नियमों के अंतर्गत आयोजित होगी | सभी खिलाडियों को उनकी जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए आधारकार्ड तथा ऐसे खिलाडी जिनके पास ए आइ टी ए / आइ टी एफ रैंकिंग या नम्बर हैं उनकी प्रविष्टि भेजते समय हमेशा उसका उल्लेख करें |
जालोर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव लाल सिंह सांखला ने बताया की जिला स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट जूनियर प्रतियोगिता जो की जय क्लब जयपुर में 13 से 17 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी उसने जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी | उक्त प्रतियोगिता में शिवपुरी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा विजेता खिलाड़ियों को एक लाख रुपये नक़द प्राइज मनी के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें