मदर मिल्क बैंक का स्थापना दिवस मनाया - JALORE NEWS
Foundation-day-of-Mother-Milk-Bank-celebrated |
मदर मिल्क बैंक का स्थापना दिवस मनाया - JALORE NEWS
जालोर ( 19 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जिला अस्पताल एमसीएच विंग में संचालित सीएलएमसी (मदर मिल्क बैंक) का छठा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एमसीएच प्रभारी डा नैनमल परमार एवं सीएलएमसी प्रभारी डा मुकेश चौधरी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही सीएलएमसी की स्थापना दिवस पर केक काटकर बधाई दी गई।
सीएलएमसी प्रभारी डा मुकेश चौधरी ने सीएलएमसी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा की सीएलएमसी में अब तक 1806 माताओं ने 5 लाख 27 हजार 880 एमएल दुग्धदान किया गया व 17 हजार 300 यूनिट बनाई गई। इन यूनिट्स में से 16 हजार 717 यूनिट वितरित कर दी गई है तथा 2 हजार 344 नवजातों को दुग्ध उपलब्ध करवाया गया है।
सीएलएमसी द्वारा 6 हजार 71 धात्री महिलाओं की स्तनपान संबंधित शिकायतों का निवारण किया गया है।
साथ ही समय समय पर गतिविधियों का आयोजन और नई रूपरेखा बनाकर आमजन को स्तनपान के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर डा कमला भारती, डा चंपालाल, डा अभिषेक पटेल, डा कालूराम मीणा, नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, गुलजार अली, वीरमाराम राणा सहित सीएलएमसी स्टाफ मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें