जेएनवीयू कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव का रानीवाड़ा दौरा - RANIWARA NEWS
![]() |
JNVU-Vice-Chancellor-Prof-KL-Srivastava-s-visit-to-Raniwada |
जेएनवीयू कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव का रानीवाड़ा दौरा - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 5 मार्च 2024 ) RANIWARA NEWS जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव ने सांचौर जिले के प्रवास के दौरान श्री रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल पीजी कॉलेज, रानीवाड़ा में पहुंच कर शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्राचार्य डॉ. एस.के. उब्बा ने बताया कि जेएनवीयू के कुलपति प्रो. श्रीवास्तव प्रातः 11 बजे सांचौर से रवाना होकर गौधाम पथमेड़ा पहुंचे वहां गौसेवा का लाभ उठाया और व्यवस्थापकों से शिष्टाचार भेंट की। उसके पश्चात दोपहर श्री रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में पहुंचे। महाविद्यालय की छात्राओं ने कुलपति और उनकी धर्मपत्नी पर पुष्पवर्षा के साथ तिलक कर स्वागत किया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. रोहित बिश्नोई ने कुलपति का साफा बांधकर एवं सॉल ओढाकर स्वागत किया। कुलपति ने महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक स्टाफ से व्यक्तिगत भेंट की। इस दौरान महाविद्यालय परिवार ने कुलपति का अभिनन्दन किया।
सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई ने महाविद्यालय की स्थापना-पृष्ठभूमि, विविध पाठ्यक्रम, भविष्य की योजनाओं से अवगत करवाया। आचार्या डॉ. ममता पंचाल ने श्रीमती श्रीवास्तव का गुलदस्ता व सॉल औढाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. मंछाराम सोलंकी, बीएड प्रभारी विश्राम मीणा, आचार्य भंवराराम, गणपतराम वाघेला, मुश्ताक खान सोर्या, नेनाराम, प्रकाश कुमार, सतीश कुमार, महेन्द्र गिरी, रामसहाय मीणा, विक्रम कुमार, अशोक कुमार, जसपाल राणा, सुरेश राणा, हितेश कुमार, किर्ती जोशी एवं इन्द्रदास सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें