01 देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार -JALORE NEWS
![]() |
The-accused-was-arrested-after-recovering-01-country-made-pistol-and-01-live-cartridge. |
01 देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार -JALORE NEWS
जालोर ( 5 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध हथियार की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागरा के द्वारा अवैध हथियार रखने वाले के विरूद्ध कार्यवाही और 01 देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस बागरा थानाधिकारी जीत सिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री जीतसिंह थानाधिकारी बागरा मय टीम द्वारा आज दिनांक 05.03.2024 को प्रकरण संख्या 52 दिनांक 05.03.2024 धारा 341, 384, 506 भादस. व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियुक्त हड़मतसिंह पुत्र कुन्दनसिंह उर्फ गटसिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी सियाणा पुलिस थाना बागरा जिला जालौर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस उसके कृषि बेरे सरहद सियाणा से बरामद किया गया। अवैध हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।
अपराधी के विरूद्ध पूर्व में दर्ज प्रकरणः 01. प्र.स. 07/25.01.2013 धारा 341, 323, 325/34 भादस. पुलिस थाना बागरा, जिला जालौर।
कार्यवाही पुलिस टीम:-
1. श्री जीतसिंह थानाधिकारी, 2. श्री राजाराम हैडकानि 770, 3. श्री मानाराम हैडकानि 162, 4. श्री उम्मेदाराम हैडकानि 585, 5. श्री दिनेश कुमार कानि 322, 6. श्री रामनिवास कानि 916, 7. सुश्री गंगा कुमारी मकानि 1060, 8. श्री रमेश कुमार चालक कानि 1018 पुलिस थाना बागरा।
विशेष भुमिका:
-1. श्री रामनिवास कानि 916 पुलिस थाना बागरा।
विशेष अपील:-
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा युवाओ से अपील है कि अवैध हथियार खरीदने व अपने पास रखने व सोशल मिडीया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने से दूर रहे तथा यदि किसी ने अवैध हथियार अपने कब्जा में रखना पाया गया तो जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी। आमजन ऐसे अपराधी तत्वों की सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सअप्प हेल्पलाईन नम्बर 77270-50726 पर देने का कष्ट करे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जावेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें