04 वाहनों को लावारिस अवस्था में किया जब्त - SANCHORE NEWS
04-vehicles-seized-in-abandoned-condition |
04 वाहनों को लावारिस अवस्था में किया जब्त - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 5 मार्च 2024 ) SANCHORE NEWS सांचोर के सुपरविजन में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व संदिग्ध वाहनों की धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 04 वाहनों को लावारिस अवस्था में किया जब्त किया गया है।
सांचौर पुलिस मांगीलाल राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत ने बताया कि श्री हरी शंकर, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय सांचोर, श्री जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर के निर्देशानुसार श्री मांगीलाल राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व संदिग्ध वाहनों की धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 04 वाहनों को धारा 38 पुलिस एक्ट के तहत लावारिस अवस्था मे जब्त किया गया।
दिनांक 04.03.2024 की रात्री के समय गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर श्री जाकाराम सउनि मय जाब्ता के द्वारा माखुपुरा रिको एरिया में एक बाडे में दबिश देकर तलाशी ली गई जहां पर अलग- अलग कुल 04 वाहन लावारिस अवस्था मे खडे होना पाया गया। जिनके सम्बध मे कोई दस्तावेज नही होने पर धारा 38 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किये गये। बाडे मे संदिग्ध अवस्था मे खडे एक व्यक्ति कमलेश उर्फ कंवराराम पुत्र गोरखाराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी मुकने का तला दुधु पीएस धोरिमन्ना जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। जब्त वाहनों के सम्बध मे जांच जारी है।
जब्तशुदा वाहन का विवरण
1. फॉरच्युनर वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर GJ 11 BH 8108
2. केटा वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर - GJ 04 CJ 7755
3. पिक अप ट्रोला रजिस्ट्रेशन नम्बर GJ 27 TT 1905
4. पिक अप ट्रोला रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 65 JT 8223
पुलिस टीम के सदस्य-
1. श्री जाकाराम सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना सांचौर।
2. श्री मोहनलाल हैड कानि. पुलिस थाना सांचोर।
3. श्री मालाराम कानि. पुलिस थाना सांचोर।
4. श्री भंवरलाल कानि. पुलिस थाना सांचोर।
5. श्री दिनेश कुमार कानि.चालक, पुलिस थाना सांचोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें