स्काउट-गाइड का स्वच्छता अभियान एक अच्छी पहल : माणकमल भंडारी - BHINMAL NEWS
Scout-guide-s-cleanliness-campaign-is-a-good-initiative-Mankamal-Bhandari |
स्काउट-गाइड का स्वच्छता अभियान एक अच्छी पहल : माणकमल भंडारी - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 5 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं सी ओ सवाईसिंह राठौड़ जिला स्काउट गाइड के निर्देशानुसार स्थानीय ब्लॉक के ज्ञान दीप माध्यमिक विद्यालय में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी के मुख्य आतिथ्य, डॉक्टर घनश्याम व्यास सचिव स्थानीय संघ की अध्यक्षता में, श्याम खेतावत वराहश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, स्काउट के संरक्षक अरविंद बंजारा एवं निर्देशक ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल के सानिध्य में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने कहा कि स्काउट और गाइड संस्था द्वारा स्वच्छता विषय पर जन जागरूकता रैली, निबंध, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जो सराहनीय कार्य है ।
मुख्य अतिथि माणकमल भंडारी ने बताया कि स्काउट और गाइड संस्था छात्र-छात्राओं को जनोपयोगी साधनों से रूबरू कराने का अवसर प्रदान करते हैं । स्वच्छता पखवाड़ा शुरू कर एक अच्छी पहल की गई है । इस आयोजन में विविध विभागों एवं समाजसेवी संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । श्याम खेतावत ने सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर हित के कार्यों में सभी को सहयोग करना चाहिए l स्थानीय संघ के सचिव डॉ घनश्याम व्यास ने विभिन्न संस्थानों के कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत करवाया । अरविंद बंजारा ने स्काउट परिवार का आभार ज्ञापित किया l
इस कार्यक्रम में एमडी त्रिलोकसिंह, दल प्रभारी मनोजकुमार वर्मा, विक्रमसिंह, रमेशकुमार, राजेश, गोपाल, तनू, खुशी, ममताकुमारी सहित कई लोगों ने भाग लिया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें