एनसीडी एवं वायरल हेपिटाइटिस की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
Review-meeting-of-NCD-and-Viral-Hepatitis-organized |
एनसीडी एवं वायरल हेपिटाइटिस की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 5 मार्च 2024 ) JALORE NEWS मंगलवार को सामान्य चिकित्सालय जालौर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में एनपीएनसीडी एवं वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम की प्रकृति समीक्षा मीटिंग का आयोजन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम टॉक की अध्यक्षता में आयोजित की गई चिकित्सालय के
उप नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीडी क्लीनिक प्रभारी एवं यूनिट और वायरल हेपिटाइटिस प्रभारी एवं यूनिट की किए गए कार्यों एवं सुधार और प्रगति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हेपेटाइटिस प्रोग्राम के अंतर्गत स्क्रीनिंग जांच उपचार फॉलो और हेपेटाइटिस पॉजिटिव महिलाओं एवं बच्चों में वैक्सीनेशन संबंधी पोर्टल की प्रगति की समीक्षा का सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए
इस प्रकार एनपीएनसीडी प्रोग्राम के अंतर्गत राज्य स्तर से आमंत्रित किए गए हाफ हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज केसेज की प्रगति पर समीक्षा की गई और लक्ष्य अनुरूप नवीन केसेज को चिन्हित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए उसी क्रम में उपचारित मरीजों के फॉलोअर्स समय पर करने हेतु और काउंसलिंग और 30 वर्ष के सभी व्यक्तियों को एनसीडी पोर्टल पर एनरोलमेंट करना और उनकी जांच रिपोर्ट की सूचना दर्ज करने हेतु सख्त निर्देश प्रदान किए गए
एनपीएनसीडी प्रोग्राम अंतर्गत महिलाओं में बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर की गंभीरता को देखते हुए सभी फीमेल की स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग ज्यादा से ज्यादा करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए
जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि प्रत्येक कार्य को पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें जिससे कि जिले में किए गए कार्य की प्रगति को राज्य स्तर के द्वारा सुपरविजन किया जा सके और प्रगति को देखा जा सके साथ में समय-समय पर प्रत्येक मरीज की आभा बनाने संबंधित जानकारी प्रदान की गई इसके अलावा बैठक में एनसीडी एवम वायरल हेपेटाइटिस के मरीजो को बेहतर तरीके से सेवाए देने के बारे में चर्चा की गई l
इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ .विजय कुमार मीणा, नर्सिंग अधीक्षक एमसीएच पुष्पेंद्र भारती, चिकित्सा मेंटर शहजाद खान, रमजान खान, रमेश कुमार चितारा,दिनेश कुमार सुखाड़िया, मनीष कुमार सोलंकी, सुरेश दहिया,जावेद खान जावेद खान,राकेश कुमार, हितेश कुमार मोजूद थे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें