मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई - SIROHI NEWS
![]() |
Voter-awareness-oath-was-administered |
मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई - SIROHI NEWS
सिरोही ( 4 मार्च 2024 ) नेहरू युवा केन्द्र सिरोही ( युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय ) भारत सरकार के तत्वाधान में सघन मतदाता जागरूक एवं पंजीकरण अभियान प्रयाग राज उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री एवं राजकीय माध्यमिक विघालय कालन्द्री में आयोजन किया गया। जिसमे प्रयागराज संस्था से प्रधानाचार्य विजयराज सिह ने मतदाताओं के अधिकार के बारे में जानकारी दी ।
वही नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र से नटवर सिंह ने युवाओ को नशे से दूरी बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होकर अपने देश मे भागीदारी सुनिस्चित करे। वही रा.उ.मा.विद्यालय प्राचार्य सनथ दान ने वोटर हेल्प एप से जुड़कर स्वयं मतदाता अपने संसोधन, जुड़वाना,स्थानांतरण स्वयं कर सकता है।वही चुनाव अधिकारी सुरवाईसर जतिन राठौड़ ने बताया की कोई भी मतदाता अगर किसी भी प्रकार की क्षति,अंग खंडित, या वह बूथ पर नही पहुँच पाता तो इनके घर पर सरकार बूथ बना देती है। वही व्याख्याता दुर्गाराम ने सभी से कहा की चुनाव के समय बिना लोभ लालसा,धर्म,मजहब,
जाती,वर्ण,के नाम पर भृमित ना होकर सही योग्य व्यक्ति को की मतदान करे। वही व्याख्याया श्रवण कुमार ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर एन वाय के धुर्वी राठौड़ ने सभी युवाओ को बताया की आपके एक गलत वोट से 5 साल को नुकसान झेलना पड़ता है। इस मौके पर विनोद कुमार,श्रवण कुमार, विसाराम,शेल सिह की मोजूदगी में सफल आयोजन हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें