मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय - BHINMAL NEWS
![]() |
Patients-and-family-members-will-benefit-from-it-Samarjeet-Singh |
मरीजों एवं परिजनों को मिलेगा इसका फायदा : समरजीतसिंह - Patients and family members will benefit from it: Samarjeet Singh
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 मार्च 2024 ) स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में विधायक डाॅ समरजीतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रमाशंकर भारती, बीसीएमओ डाॅ दिनेश जांभाणी, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाॅ एम एम जागिंड, डाॅ नेमीचंद संघवी, डाॅ अक्षय बोहरा, श्यामलाल जीनगर, शंकरलाल गर्ग, भगवतीप्रसाद दवे एवं विषेश रूप से आमंत्रित भामाशाह प्रतिनिधि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी सहित सदस्यों ने भाग लिया गया।
बैठक में सर्व सम्मति से चर्चा कर कई निर्णय लिये गये । जिसमें सीबीएनएएटी मशीन लगाने, डायालिस मशीन के संचालन हेतु टेक्नीशियन, लकडी के पुराने फर्नीचर की मरम्मत कराने, नये फर्नीचर बनाने, जर्जर अवस्था में क्वार्टर को गिराने, सात रंग की अलग-अलग बेड सीट खरीदने, मरीजों एवं परिजनों हेतु पांच एलईडी टीवी लगाने, मरीजों एवं परिजनों के विश्राम हेतु डेमो बनाने, नया डीपर फ्रीज़ खरीदने, केयर टेकर की पुरानी बकाया राशि का भुगतान करने, अस्पताल के पीछे गेट के पास मरीजों हेतु शौचालय का निर्माण, आरएमआरएस के मार्फत लगे कार्मिकों के वेतन में 500 रूपये की वृद्धि करने, आईएचएमएस पर लगे कम्प्यूटर ऑपरेटरों हेतु एक कम्प्यूटर मय प्रिंटर खरीदने तथा आईएचएमएस में लगे कम्प्यूटर ऑपरेटरों के वेतन भुगतान की प्रतिमाह व्यवस्था कराने का प्रस्ताव लिया गया ।
विधायक डाॅ समरजीतसिंह ने कहा कि जो-जो कमियां राज्य सरकार द्वारा पूरी की जानी है, उसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में वे मुद्दा उठा कर पूरी करायेंगे । उन्होंने बताया कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहुत पहले 100 बेड का घोषित हो चुका है परन्तु अभी तक उसके अनुरूप सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है । इस हेतु चिकित्सा मंत्री से मिल कर कारवाई कराई जायेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें