Bhinmal news
होली के अवसर पर ईलोजी की बरात की तैयारी की गई - BHINMAL NEWS
Preparations-were-made-for-Ilouji-s-wedding-procession-on-the-occasion-of-Holi |
होली के अवसर पर ईलोजी की बरात की तैयारी की गई - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 23 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय वाराहश्याम मंदिर के पास ईलोजी चौक स्थित ईलोजी की प्रतिमा के समीप उत्साहित युवकों ने ईलोजी के बरात में जाने के लिए तैयारी शुरू की ।
इस अवसर पर अशोककुमार मेहता, विनोद तातेड, विकास जैन, जगदीश शर्मा, हितेश शर्मा, दिनेश लखारा, भूराराम भाडका, राणाराम परमार, माणकचंद सोनी, मीठालाल लखारा सहित कई नवयुवक ईलोजी की बरात की तैयारी में जुटे हुए हैं ।
उल्लेखनीय है कि शहर में होली का त्यौहार तीन दिन तक मनाया जाता है । पहले दिन होली दहन किया जाता है, दूसरे दिन प्रसिद्ध घुटा गैर का आयोजन होता है । तीसरे दिन रंगों का त्यौहार मना कर एक दूसरे पर रंग डाल कर रंगोत्सव का आनंद लिया जाता है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें