श्रीबालाजी अस्पताल चिकित्सा शिविर के दौरान 70 मरीजों की हुई जांच - BHINMAL NEWS
![]() |
70-patients-were-examined-during-the-medical-camp-at-Sri-Balaji-Hospital |
श्रीबालाजी अस्पताल चिकित्सा शिविर के दौरान 70 मरीजों की हुई जांच - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय पुराने जुंजाणी बस स्टेन्ड के पास स्थित श्रीबालाजी अस्पताल द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर के दौरान 70 मरीजों की जांच की गई ।
चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा रही, जबकि अध्यक्षता राजकीय अस्पताल प्रभारी डाॅ एम एम जागिंड एवं बीसीएमओ डाॅ दिनेश जिम्भाणी ने की । इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, पर्बतसिंह राव, पृथ्वीराज सैन, मुकेश सोलंकी, सुरेश मीडिया, मोइनुद्दीन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
अस्पताल प्रभारी डाॅ जे आर गेवा ने बताया कि जायडस हॉस्पिटल अहमदाबाद के सिनियर जोईन्ट रिप्लेसमेंट सर्जन, पार्शीयल नी रिप्लेसमेंट एवं माईक्रोप्लासटी के विशेषज्ञ डाॅ समीर नाणावटी, पेट, पित्ताशय एवं आंत रोगों के सर्जन, गेस्ट्र सर्जन डाॅ मयंक गुर्जर तथा मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी रोग के विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डाॅ आनंद शाह द्वारा 70 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित उपचार दिया गया ।
श्रीबालाजी अस्पताल द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया । अस्पताल प्रभारी डाॅ जे आर गेवा ने बताया कि इस शिविर के दौरान कई गंभीर रोग से पीड़ित लोगों ने भी आकर अपना इलाज करवाया । इस शिविर की व्यवस्था में मार्केटिंग अधिकारी अतुल देवड़ा एवं चिराग भाई का भी सराहनीय सहयोग मिला । लोगों की भीड़ को देखते हुए आगामी दिनों में शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें