पिस्टल की नोक पर अपहरण कर मारपीट का 10 घण्टे में किया पर्दाफाश, 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार BHINMAL NEWS
20-cases-registered-against-main-accused-Harsan-he-is-a-history-sheeter-of-the-police-station |
मुख्य मुलजिम हरसन के विरूद्ध 20 प्रकरण दर्ज, थाने का है हिस्ट्रीशीटर - 20 cases registered against main accused Harsan, he is a history sheeter of the police station
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार स्थानीय निवासी मुकेश सुन्देशा पुत्र मोहनलाल जाति माली भागल रोड भीमजी का वेरा के अपहरण का प्रयास कर मारपीट की ईतला प्राप्त होने पर रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी के सुपरविजन में बाबुलाल थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर उक्त घटना का पर्दाफाश कर 10 घण्टों के भीतर 03 मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
मुकेश सुन्देशा पुत्र मोहनलाल जाति माली निवासी भागल रोड भीमजी का बेरा के साथ 22 मार्च शुक्रवार को करीबन 8 बजे रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिस्टल की नोक पर अपहरण करने की कोशिश कर मारपीट की गई । जिस संबंध पुलिस थाना भीनमाल में प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण को ट्रेस आउट करने हेतु किये गये प्रयास
घटना की सुचना पुलिस नियंत्रण कक्ष जालोर एवं थाना भीनमाल पर प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी के सुपरविजन मय थाना भीनमाल की विशेष टीम गठित कर प्रकरण को 10 घंटों के भीतर ट्रेस आउट कर अज्ञात मुलजिमानों का नामजद कर मुलजिम बेरसीराम पुत्र पीराराम जाति देवासी उम्र 25 साल निवासी रामपुरा पुलिस थाना करडा जिला सांचोर को कस्बा भीनमाल से दस्तयाब कर उसकी सुचना पर घटना में शरीक मुलजिम हरसनाराम, राहुल उर्फ रूद्रराज, जामताराम व मुलजिम हरसनाराम पुत्र सुजानाराम जाति चौधरी उम्र 48 साल निवासी निम्बावास पुलिस थाना भीनमाल एवं मुलजिम राहुल उर्फ रूद्रराज पुत्र जयन्तिभाई उम्र 35 साल जाति पटेल निवासी घोराराम पुलिस थाना घोराजी जिला राजकोट गुजरात हाल माली छात्रावास के पीछे भीनमाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व 01 कारतुस को बरामद किया गया। तीनों मुलजिमों को शिनाख्तगी हेतु बापर्दा रखा गया।
घटना में शरीक जामताराम की गिरफ्तारी के प्रयास एवं घटना में प्रयुक्त वाहन की तलाश जारी है। मुलजिम हसरन थाना भीनमाल का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी, नकबजनी व मारपीट के कुल 20 प्रकरण दर्ज है।
कार्यवाही में ये रही पुलिस टीम
अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी, बाबुलाल थानाधिकारी, घेवराराम उप निरीक्षक, गन्नी मोहम्मद उपनिरीक्षक, भुराराम हैड कांस्टेबल, हडमानाराम कांस्टेबल, सांवलाराम कांस्टेबल, दिनेशकुमार कांस्टेबल, दिनेशकुमार कांस्टेबल, कांस्टेबल चालक, अभिषेक आरटी, राकेशकुमार कांस्टेबल, गोपीलाल कांस्टेबल पुलिस थाना भीनमाल मौजूद रहे।
इनका रहा विशेष योगदान दिनेशकुमार कांस्टेबल एवं रामलाल कांस्टेबल ।
पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा घटना का पर्दाफाश करने पर अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी को प्रशंसा पत्र एवं थाना भीनमाल की टीम को नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र घोषणा की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें