अवैध पिस्टल मय कारतूस जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - JASWANTPUR NEWS
अवैध पिस्तौल-कारतूस-जब्त-दो आरोपी-गिरफ्तार |
अवैध इलेक्ट्रॉनिक्स मय कार्ट्रिज असेंबली, दो रेस्तरां रेस्तरां-जसवंतपुर समाचार
संग्रामपुरा (10 मार्च 2024) जालोर के निर्देश आगामी आगामी चुनाव एवं राज्य सरकार की 100 मंजिलों के अंतर्गत अवैध क्षेत्र में शामिल लोगों एवं शराब आर्म्स के समर्थकों की भर्ती जिला जालोर में चलाए जा रहे पुलिस थाना जसवन्तपुरा के तहत विशेष अभियान शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.03.2024 को अवैध एलएलसी मय कार्टन ज़ैक द्वारा दो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना जसवन्तपुरा सउनि भागीरथराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव एवं राज्य सरकार की 100 मंजिलों के अंतर्गत अवैध क्षेत्र में विशाल लोग एवं शराब आर्म्स लीडर्स के अंतिम चरण के किले जालोर में चलाये जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत श्री रामचन्द्रलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री चारण वृताधिकारी भीनमाल के पर्यवेक्षण श्री प्रतापसिंह दर्शक उपराहरी जसवन्तपुरा के नेतृत्व में गणित पुलिस टीम श्री श्री भागीरथराम सउनि मय जाब्ता दिनांक 09.03.2024 को निरीक्षण व चैकीग आबादी पहाडपुरा मुलजिम नागाजीराम पुत्र प्रतापराम, जाति मेघवाल, निवासी पहाडपुरा के कब्जे से एक अवैध मय कार्टस ज़ब्ती कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध कर मुलजिम नागजीराम को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधी नागाजीराम अले अंदर का बदमाश है, पूर्व में भी चाकूबाजी, चोरी एवं डकैती के एपिसोड में डकैती कर रहा है। प्रभाव एवं जिलों में हुई चोरी की विश्विद्यालय अवैध दस्तावेजों की खरीद के संबंध में मुल्जिम से पूछताछ करने पर चॉकलेट खान पुत्र बयासी खान जाति मुस्लिम निवासी लाखावास पुलिस थाना कराडा जिला सांचोर से उक्त हथियार क्षेत्र से मान्यता प्राप्त दस्तावेज जिस पर मुनाफाखोर कोयादस्ताब कर बाद में दावा किया गया जुर्म स्वीकार करने पर उल्लिखित प्रकरण में गिरफ्तार किए गए विक्रेता मुल्जिम से अवैध फायर आर्म्स खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
बदमाश फोटोग्राफर खान ने भी अले डेरे का बदमाश, क्वालिटी, चोरी, लूट, अवैध हथियार सप्लायर और संगीन वर्सो को आजम दे दी है।
कार्रवाई पुलिस टीमः
01. श्री भागीरथराम सउनि,
2. 02. श्री कैलाश कुमार कानि,
03. श्री बाबूसिह कानि,
04. श्री सुरेश कुमार कानी पुलिस थाना जसवन्तपुरा।
विशेष अपीलः-
श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जालोर की ओर से युवाओं से अपील है कि नशे से दूर रहें और इस प्रकार की अवैध शराब की व्यवस्था के संबंध में पुलिस को सूचित करें। जालोर पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की पुष्टि।
ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्स एप हेल्पलेन नंबर 7727050726 पर दी जावे। गुप्त रहस्योद्घाटन की पहचान करने वाले की सूचना।
✍🏻📰रानीवाड़ा सांचौर क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबर का विज्ञापन करें संपर्क करें !
रिपोर्टर - टीकम पाल क्वीन डब्लू
संपर्क सूत्र - 7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
एक टिप्पणी भेजें