रानीवाडा़ पहुंचें सूरतगढ़ विधायक डूंगराराम गेदर, प्रजापति समाज ने किया भव्य स्वागत - RANIWARA NEWS
Suratgarh-MLA-Dungraram-Gaidar-reached-Raniwada-Prajapati-Samaj-gave-grand-welcome |
रानीवाडा़ पहुंचें सूरतगढ़ विधायक डूंगराराम गेदर, प्रजापति समाज ने किया भव्य स्वागत - RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाडा़
रानीवाडा़ ( 10 मार्च 2024 ) RANIWARA NEWS आगामी लोकसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए प्रजापति समाज के वरिष्ठ नेता पुर्व मंत्री व वर्तमान सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर रविवार को Including क्षेत्र के दौरे पर रहें ! जहां गेदर का सूरतगढ़ से रानीवाडा़ पहुंचने पर युवा नेता पुर्व पंचायत समिति सदस्य चेतन प्रजापति व हनुमान भक्त बसंत प्रजापति सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों की मौजूदगी में शहर रानीवाडा़ में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया !
इस मौके पर गेदर ने समाजबन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए संबोधन में कहा कि आज बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र के साथ सभी क्षेत्रों में आगे लाने के लिए प्रेरित करें जिस क्षेत्र में रूची होने पर बेटियों को आगे लाए ! गेदर ने कहा कि युवाओं को आगे लाने के लिए अनुभव बांटने के लिए प्रेरित करें,आज देश में युवा विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा रहा है !
इस अवसर पर राहुल सिंह राव, आजोदर युवा सरपंच विकास सोलंकी, वरिष्ठ नेता अंबालाल चितारा, चंदन सिंह, संजू भाई , कमलेश कुमार, बाबू लाल, नानजी राम, भावा राम, हंसा राम, देवाराम, जयंती लाल सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे !
✍🏻📰रानीवाडा़ सांचौर क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबर विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें !
रिपोर्टर - टीकम पाल रानीवाड़ा
सम्पर्क सूत्र - 7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें