अवैध देशी शराब के 60 पव्वे जब्त, एक अभियुक्त गिरफतार
60-pavs-of-illegal-country-liquor-seized-one-accused-arrested |
अवैध देशी शराब के 60 पव्वे जब्त, एक अभियुक्त गिरफतार
सांचौर / रानीवाड़ा ( 3 मार्च 2023 ) सांचौर जिले में पुलिस थाना चितलवाना की 100 दिवसीय कार्य-योजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बडी कार्यवाही , आज दिनांक 03.03.2024 को अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ मिफी ड्रोन (एमडी) वजन 8.84 ग्राम व स्मैक (मार्फिन) 18.23 ग्राम जब्त, अवैध मादक पदार्थ परिवहन मे प्रयुक्त वाहन अल्टो कार रजि० नम्बर GJ23A3309 जब्त, दो अभियुक्त गिरफतार।
गिरफतार मुलजिमानः
1 रमेश कुमार पुत्र मालाराम जाति विश्नोई (सियाक) उम्र 30 वर्ष निवासी सियाको की ढाणी चितलवाना, 2. दिनेश कुमार पुत्र मंगलाराम जाति विश्नोई (सियाक) उम्र 30 वर्ष निवासी सियाको की ढाणी चितलवाना पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचोर।
श्रीमान हरिशंकर, पुलिस अधीक्षक जिला सांचौर के निर्देशानुसार जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के कियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु श्री जसाराम बोस आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं श्री मांगीलाल राठौड आरपीएस वृताधिकारी वृत सांचोर के निकट सुपरविजन में श्री थानाधिकारी इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस द्वारा गठित टीम श्री बगदाराम हैडकानि 602 मय जाब्ता द्वारा दिनांक 02.03.2024 को दौराने गश्त लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के सरहद सिलोसन में अभियुक्त सरूपदान पुत्र श्री कालुदान जाति चारण उम्र 27 साल निवासी सिलोसन पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचोर के कब्जे से अवैध घुंघरू देशी शराब सादा मदिरा के 60 पव्वे जब्त कर अभियुक्त सरूपदान के विरूद्ध प्रकरण संख्या 38/2024 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधि. के तहत पंजीबद्ध किया गया।
गिरफतार मुलजिमः
1. सरूपदान पुत्र श्री कालुदान जाति चारण उम्र 27 साल निवासी सिलोसन पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचोर।
कार्यवाही में सम्मिलित टीमः-
1. श्री इन्द्राजसिह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना,
शकूर खां हैड कानि.381,
2. श्री 3. श्री बगदाराम हैडकानि 602
4. श्री कमलेश कानि. 771.
5. श्री जगदीश प्रसाद कानि. 629
6. श्री देवाराम आर.टी. 449
7. श्री किशनाराम ड्रा. कानि. 751
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें