नारी शक्ति की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया लेकिन परिवार को आज तक कोई सहायता नहीं
Sacrificed-her-life-to-protect-women-power-but-till-date-no-help-has-been-given-to-the-family. |
नारी शक्ति की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया लेकिन परिवार को आज तक कोई सहायता नहीं
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर / मोदरान ( 4 मार्च 2024 ) जालोर जिले के मोदरान ग्राम पंचायत मुख्यालय के अंतर्गत गत वर्ष 3 मार्च की रात को डबल मर्डर कांड में महिला शक्ति की रक्षा के लिये आगे सामाजिक कार्यकर्ता हरिसिंह राठौड़ ने बीच बचाव में अपने प्राणों की आहुति देने के बावजूद न राज्य सरकार ने उनके परिवार को कोई सहायता या सम्मान दिया न ग्राम पंचायत की और से कोई सम्मान मिला इस मामले आज तक किसी भी राजनेता या राज्य सरकार जिला प्रशासन ने ईस परिवार की सुध लिया । यहां तक हरिसिंह राठौड़ ने मोदरान गांव में पीएससी में सर्वीस किया उसका वेतन तक परिजनों को नहीं मिला है हरिसिंह राठौड़ के परिवार को आज तक कोई सरकारी नौकरी , सहायता या सम्मान नहीं दिया गया।
आपको ज्ञात रहे कि गत वर्ष 3मार्च की रात्रि में दो देवरों ने अपने ही भाबी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दिया जिस समय केवल हरिसिंह राठौड़ मोदरान उनके पड़ोस में रहता था तो विवाद होते देख बीच बचाव के लिए आगे आया तो पीछे से उनके सर व गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जहां पर घटना स्थल पर ही उन दरिंदों ने अपनी भाबी व पड़ोसी हरिसिंह राठौड़ की हत्या के बाद अन्य कई लोगों की हत्या करने की साज़िश रची थी लेकिन तत्काल उनकी छोटी बेटी ने पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पुलिस पहुंची और दोनो हत्यारों को काबू में लिया।
लेकिन आज एक वर्ष पुरा होने के बावजूद न जिला प्रशासन ने न राज्य सरकार ने ईस परिवार को कोई सहायता दी न नारी शक्ति के रक्षा के लिए उन्हें कोई सम्मान मिला है ।
- इनका कहना है
मुझे न तो कोई जिला प्रशासन न राज्य सरकार का और से सहायता या सम्मान मिला है वही मेरे पति की सरकारी हॉस्पिटल में सर्विस थी उनका जो पैमेंट बनता था वो भी आज तक नहीं मिला है।
सुमन कंवर राठौड़
(हरिसिंह राठौड़ की धर्मपत्नी)
मोदरान
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें