नशा मुक्ति की प्रदशनी से नशेडियो के हौसले हुए पस्त मेले से नो दो ग्यारह गए राष्ट्रीय - SIROHI NEWS
No-two-or-eleven-left-the-fair-demoralizing-drug-addict-due-to-the-drug-de-addiction-demonstration. |
नशा मुक्ति की प्रदशनी से नशेडियो के हौसले हुए पस्त मेले से नो दो ग्यारह गए राष्ट्रीय - SIROHI NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 4 मार्च 2024 ) SIROHI NEWS महावीर आदर्श विद्या मंदिर कालन्द्री में बाल मेले का आयोजन हुआ।
प्रचार्य कर्ण सिंह ने बताया की विसेष मेले में ग्रामीण संस्कृति, वेशभूषा,सिरोही का इतिहास,खाद्य साम्रगी,आयुवर्दिक चिकित्चा,विज्ञान में नई तकनीक से नए भारत का निर्माण, भारतीय सेना थल,वायु,जल सेना,बाल चिड़ियाघर, की प्रदशनी वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में धार्मिक एवं देश भक्ति के गीत,नृत्य के साथ नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री की टीम ने नशे की कुरूतियो हानियों से क्षति के पोस्टर की प्रदशनी लगाई ।
जिससे अनेक नशेड़ी प्रदशनी को देखते ही स्कूल परिचर से पलायन कर गए । परिवार जनों की मौजूदगी में प्रदशनी से हुए अभिभूत नशेड़ी शर्म से हुए तार तार ओर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के परियोजना समन्वयक सीता राम ने ग्रामीणों को प्रदशनी के साथ साथ नशे मौखिक रूप से बारीकी से समझाया गया । वही सामाजिक कार्यकर्ता नटवरसिंह ने मेले में आये युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर जिला प्रशासन की टीम ने भी मेले का मुआयजना किया । ग्रामीणों ने चाट,शुद्ध भोजन,अल्पाहार का लुप्त लिया वही शिशुओं ने बड़े बड़े झूलों,हवाई जहाज व मिकी माउस,ट्रेन की सैर का अनुभव लिया गया।
इस अवसर पर अमर सिंह, दुर्गाराम, जगदीश प्रजापत, कमलेश, व आदर्श शिक्षा समिति का परिवार,अभिभावको द्वारा मेले को सफल बनाया गया।
***************************************
नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री जिला सिरोही से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करें -- नटवर सिंह कालन्द्री +91 89479 06661
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें