मिशाल पेश: पिता की याद में लक्ष्मण राव ने हॉस्पिटल में की व्हील चेयर भेंट - JALORE NEWS
![]() |
Lakshman-Rao-donated-a-wheel-chair-to-the-hospital-in-memory-of-his-father |
मिशाल पेश: पिता की याद में लक्ष्मण राव ने हॉस्पिटल में की व्हील चेयर भेंट - JALORE NEWS
जालोर ( 6 मार्च 2024 ) जालोर शहर में एक मिशाल पेश किया गया है । एक बेटा ने अपने पिता की याद में हॉस्पिटल में की व्हील चेयर भेंट ।
यहां खबर जालोर शहर से लाल पोल निवासी लक्ष्मण राव ने अपने पिता स्व श्री ओखाराम राव की स्मृति में सामान्य अस्पताल में व्हील चेयर भेंट की ।
जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाअध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि लक्ष्मण दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है लक्ष्मण राव बताते की उनको सामान्य सरकारी अस्पताल में निःशक्त मरीजो के सुविधा के लिये व्हील चेयर भेंट करना चाहते हैं ओर उन्होंने अपने जोड़ तोड़ से पिता की स्मृति स्वरूप व्हील चेयर पीएमओ कार्यालय में भेंट की इस अवसर पर पीएमओ श्री पूनम टांक ने सराहना करते हुए नेक कार्य के लिये आभार जताया ,
इस अवसर पर पीएमओ पूनम टांक , नर्सिंग संगठन अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल , सहायक प्रशाशनिक अधिकारी रमेश गहलोत , नर्सिंगकर्मी गोविंद कुमार , दीपक गर्ग , लक्ष्मण राव उपस्थित रहे ।
Lakshman Rao donated a wheel chair to the hospital in memory of his father - JALORE NEWS
JALORE (6 March 2024) An example has been set in Jalore city. Here the news is that Laxman Rao, a resident of Lal Pol from Jalore city, presented a wheel chair to the General Hospital in the memory of his father Late Shri Okharam Rao, District Nursing Students Organization Jalore District President Praveen Kumar Meghwal said that Laxman Rao works as a daily wage laborer. He said that he wanted to gift a wheel chair to the PMO office for the convenience of disabled patients in the General Government Hospital and with his manipulation he gifted the wheel chair to the PMO office as a memento of his father. On this occasion, PMO Shri Poonam Tank appreciated the noble work. Expressed gratitude for this, PMO Poonam Tank, Nursing Organization President Praveen Kumar Meghwal, Assistant Administrative Officer Ramesh Gehlot, nursing workers Govind Kumar, Deepak Garg, Laxman Rao were present on this occasion.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें