दांतीवास में सुंधा माता और समराथल राजीविका महिला ग्राम सगंठन का उद्घाटन - BHINMAL NEWS
![]() |
Inauguration-of-Sundha-Mata-and-Samrathal-Rajivika-Mahila-Gram-Sangathan-in-Dantiwas. |
दांतीवास में सुंधा माता और समराथल राजीविका महिला ग्राम सगंठन का उद्घाटन - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 6 मार्च 2024 ) भीनमाल के निकटवर्ती दांतीवास गांव में सभी महिलाओं के द्वारा ग्राम संगठन की अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष को चुना गया जिसमें महिलाओं के द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वयं सहायता से जुड़ने वाली हर महिला इस ग्राम संगठन से जुड़े और सरकारी लाभ मिले उनके लिए वायो सी आर पी टीम के द्वारा एक ग्राम संगठन का उद्घाटन करवाया जिसमें अध्यक्ष पंक देवी सचिव सती देवी कोषाध्यक्ष सुबटी देवी को रखा गया
जिसमें भरत गुलशन पत्रकार ने बताया कि एवं नारी शक्ति के सभी महिला गण ने इसमें भाग लेकर सचिव कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष को सुना उनके बाद मै ग्राम पंचायत भवन में दांतीवास में इस सुंधा माता एवं समराथल का उद्घाटन समारोह शांतिपूर्ण तरीके से करवाया गया VO CRP ग्राम सगंठन के बारे में बताया BPM विवेक जी RPRP सविता जी निर्मलाजी उदयपुर विक्रम जी ने राजीविका के बारे में विस्तृत जानकारी दी सबंधित विस्तृत जानकारी दी जि जिसमें सरपंच प्रतिनिधि विजय राणा एवं ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई ने फिता काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ने का आगाज किया ।
इस मौके पर महिला शक्ति भीमराव,जोगमाया, सहायता समूह, किशनाराम आरएमजीबी बैंक जोराराम ईमित्र निरमा कुमारी अंतरी देवी उगम देवी हरीश राणा सुरती कुमारी भीमराव सहायता समूह के बीके भरत कुमार मेघवाल बी के हरिया देवी झुमी देवी रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक निर्मला बिश्नोई नारी शक्ति के सभी पदाधिकारी एवं अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सभी उपस्थित रहे एवं समस्त ग्रामवासी ने भाग लिया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें