चोरों की गश्त: मंदिरों को बनाया निशाना, मकान में की सेंधमारी - JALORE NEWS
Patrol-of-thieves-Temples-targeted-houses-burgled |
चोरों की गश्त: मंदिरों को बनाया निशाना, मकान में की सेंधमारी - JALORE NEWS
जालोर ( 11 मार्च 2024 ) JALORE NEWS बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आडवाड़ा गांव में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने तीन मंदिरों व एक मकान को निशाना बनाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आड़वाड़ा निवासी पुजारी अनाराम पुत्र प्रतापजी माली ने बताया की आड़वाडा गांव में माली समाज के सुंधा माताजी मंदिर में रोजाना की भांति पूजा अर्चना करने गया तो दरवाजे के ताला टूटा हुआ था। मंदिर में जाकर देखा तो मंदिर से दानपात्र नदारद था और माताजी की प्रतिमा के पास में आधे किलोग्राम चांदी की माताजी की मूर्ति, चांदी के तीन छत्र, नकदी से भरा दानपात्र, खेतलाजी की 100 ग्राम चांदी की प्रतिमा नहीं थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद खोजबीन की तो पास के खेत में टूटा हुआ दानपात्र मिला और इसी तरह पास में मेघवाल समाज के रामदेवजी मंदिर में चोरों ने दानपात्र तोड़ा। इसी तरह मेघवाल समाज के आशापुरा माताजी मंदिर से भी जेवरात, दानपात्र तोडकऱ नकदी ले गए।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
ग्रामीणों ने बताया की आड़वाड़ा गांव में चोरी की वारदात को लेकर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में सोमवार तडक़े करीब 1 बजकर 45 मिनट पर तीन अज्ञात चोर पैदल मंदिर में जाते हुए की वारदात कैद हुई। जिसको लेकर पुलिस हर एंगल से इनकी जांच कर रही हैं, बार बार चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीण खफा हैं। ग्रामीणों ने बागरा पुलिस को ज्ञापन देकर बताया कि अगर समय पर चोरी की वारदातों को लेकर खुलासा नहीं किया गया तो जालोर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें