शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाएं- जिला कलेक्टर - SANCHORE NEWS
Meeting-regarding-Lok-Sabha-General-Election-2024-concluded |
लोकसभा आम चुनाव-2024 संबंधी बैठक संपन्न - Meeting regarding Lok Sabha General Election-2024 concluded
सांचौर ( 17 मार्च 2024 ) जिला कलक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में लोकसभा आम चुनाव- 2024 संबंधी बैठक संपन्न हुई।
जिला कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन कार्यक्षेत्र में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीमवर्क के साथ जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाएं।
जिला कलेक्टर ने लोकसभा आम चुनाव- 2024 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर उपलब्ध भौतिक सुविधाएं यथा- पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, शेड व्यवस्था, रैंप व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में आदर्श आचार संहिता को नियमानुसार पालनार्थ करने एवं पात्र मतदाताओं के लिए होम वोटिंग संबंधी जानकारी प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने कहा कि संबंधित सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी निर्वाचन आयोग के नियमों अनुसार सुदृढ़ प्रबंधन व्यवस्था स्थापित कर सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि सी-विजील ऐप पर प्राप्त चुनाव संबंधी शिकायतों का त्वरित रूप से निस्तारण करें।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी सुरेश कुमार महरानियां, डीवाईएसपी सांचौर जेठूसिंह करनोत, डीवाईएसपी रानीवाड़ा पदमदान, उपखंड अधिकारी सांचौर प्रमोद कुमार, तहसीलदार रायमल चौधरी, नायब तहसीलदार ईश्वरचंद सोलंकी सहित निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें