पुलिस टीम द्वारा मध्यप्रदेश से आरोपी 02 स्थाई वांरटियों को किया गिरफ्तार , लम्बे समय फरार चल रहे थे- JALORE NEWS
Police-team-arrested-accused-02-permanent-warrantees-from-Madhya-Pradesh |
पुलिस टीम द्वारा मध्यप्रदेश से आरोपी 02 स्थाई वांरटियों को किया गिरफ्तार , लम्बे समय फरार चल रहे थे- JALORE NEWS
आहोर ( 17 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में वांछित अपराधियो व अदालती भगोडे जो अन्य राज्यों में निवासरत है उनकी धरपकड हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना आहोर की गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.03.2024 को जिला धार मध्यप्रदेश से आरोपी 02 स्थाई वांरटियों को किया गिरफ्तार वहीं आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहे थे ।
आहोर पुलिस थानाधिकारी रामप्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियो व अदालती भगोडे जो अन्य राज्यों में निवासरत है उनकी धरपकड हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौरव अमरावत वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन श्री रामप्रतापसिंह थानाधिकारी आहोर के नेतृत्व में गठित टीम श्री राणाराम हैडकानि 235 मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 17.03.2024 को जिला धार मध्यप्रदेश से आरोपी 1. हीरा पुत्र मोडाजी जाति देवासी उम्र 55 साल व 2. कानिया उर्फ कानाराम पुत्र हिराजी जाति देवासी उम्र 34 निवासीगण पलासिया कल्ला पुलिस थाना आहोर जिला जालोर को दस्तयाब किये गये उक्त आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहे थे
जिन्हे श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 जालोर के प्रकरण संख्या 7471/2016 सरकार बनाम बागाराम में जारी स्थाई वारंट की पालना में गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किये गये ।
जहां से माननीय न्यायालय ने जेसी किये गये। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना हाजा पर पैण्डिंग अन्य स्थाई वारंटीज, वांछित अपराधियो व अदालती भगोडे जो अन्य राज्यों में निवासरत है उनकी धरपकड हेतु गठित टीम द्वारा तलाश जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री राणाराम हैडकानि 235 थाना आहोर,
2. श्री लक्ष्मणसिंह कानि 67,
3. श्री आसुसिंह कानि 1006 थाना जसवंतपुरा,
4. श्री किशन कानि 722 एसपीओ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें