ओसवाल सिह सभा के चुनाव में भण्डारी अध्यक्ष बने - JALORE NEWS
Oswal-Singh-became-Bhandari-president-in-the-assembly-elections. |
ओसवाल सिह सभा के चुनाव में भण्डारी अध्यक्ष बने - JALORE NEWS
जालोर ( 17 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जैन समाज में ओसवाल सिह सभा के मुख्य चुनाव अधिकारी हीराचन्द भण्डारी की देखरेख में सम्पन्न हुए ।
औसवाल बडी न्याति नौहरे में समाज के सभी उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी हीराचन्द भण्डारी के द्वारा चुना प्रकिया चालु हुई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु रमेश भण्डारी व कालुराज मेहता, उपाध्यक्ष पद हेतु दिनेश चौधरी व धनपत मुथा, सचिव पद हेतु रमेश सेठ व विकास बोहरा, सहसचिव पद हेतु दिनेश मेहता व कैलाश मुणोत, कौषाध्यक्ष पद हेतु विमल बोहरा व मदनराज जैन व विक्रम पोरवाल ने अपनी उम्मीदवार खडे़ हुए जिनके बाद सभी उम्मीदवारों ने चुनाव आपसी मंथन कर सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
जिसमें अध्यक्ष पद पर रमेश भण्डारी , उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चौधरी , सचिव पद पर रमेश सेठ, सह सचिव पद पर दिनेश मेहता व कौषाध्यक्ष पद पर विमल बौहरा चुने गए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें