राजस्थान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित - JALORE NEWS
Blood-donation-camp-organized-on-Rajasthan-Day |
राजस्थान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित - JALORE NEWS
जालौर ( 30 मार्च 2024 ) राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जीवन जीवाणा हॉस्पिटल एवम रक्तकोष फाउंडेशन सायला के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जीवाना में किया गया, जिसमे युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया !!
इस दौरान भरत सिंह दुधवा, डां उत्तम माली, डॉ राधिका पटेल,डॉ विशाल कुमार, रक्तकोष फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी, मैनेजमेंट डायरेक्टर महिपाल सिंह राठौड़,विजय सिंह तिलोडा़, जैसाराम मेंगलवा, विरेन्द्र सिंह आकवा, गणपत सिंह सागाणा,मदन लाल, दिनेश सिंघल वालेरा, दिनेश पंचाल आकवा,परबत सिंह भुण्डवा,भीखा राम, महेंद्र कुमार जीवाणा,दिपसिंह LT, देवेन्द्र सिंह दुधवा, चेतन परमार,नरपत आकवा, सुमेर सिंह दहिया, पीराराम चौधरी,ओखाराम राणा, जिये खान, महेंद्र कुमार, भेराराम, ओमप्रकाश आलवाड़ा, सुमार खान, निम्बाराम विशाला मदनलाल सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया !!
रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया, और रक्तदान के बारे में फैली हुई भ्रांतियों को दूर किया !!
अंत में रक्तकोष फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन आलवाड़ा ने सभी रक्तदाताओं, ब्लड संग्रहण टीम एवम शिविर में सहायतार्थों का आभार व्यक्त किया!!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें