सकल जैन समाज ने प्रवर्तक सुकनमुनि का किया अभिनन्दन - BHINMAL NEWS
![]() |
The-entire-Jain-community-felicitated-the-founder-Sukan-Muni |
सकल जैन समाज ने प्रवर्तक सुकनमुनि का किया अभिनन्दन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS विश्व में शांति कहने से नहीं, करने पर होगी । उक्त कथन प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने धर्म सभा दासपा में कहीं ।
दासपा में मंगल प्रवेश पर आयोजित विशाल धर्मसभा में प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने सकल जैन समाज दासपा के सभी धर्मो के धर्मालंबियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सद्भाव, शांति, प्रेम और भाईचारा बनाए रखने के लिए, शांति के लिए काम करना होगा, न केवल उसके बारे में बात करना। मैत्री ही एक ऐसा मार्ग है । जिससे परिवार देश और विश्व मे शांति स्थापित की जा सकती है और भय मुक्त सशक्त मानव बनकर अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करके अपनी आत्मा का संसार से कल्याण करवा सकता है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि धर्मसभा से पूर्व प्रवर्तक सुकनमुनि, युवा प्रणेंता महेश मुनि, बालयोगी अखिलेश मुनि आदि ठाणा 3 के पैतीस वर्षो के बाद दासपा आगमन पर सकल जैन समाज के कांतिलाल हुंडिया, शिवराज वाणीगोता, मांगीलाल हिरण, चम्पालाल लुकड़, जुगराज मुथा, पारसमल जैतूवाला, सुखराज टाणी, अशोक हुंडिया, नेमीचंद वाणीगोता, मांगीलाल वाणीगोता, भंवरलाल वाणीगोता, मांगीलाल लुकड़, रमेश मुणोत, रमेश चौटिया आदि पदाधिकारियों के साथ सम्पूर्ण दासपा गांव के सैकड़ों भाई-बहनो ने अगवानी और मंगल गीत गाकर संतो का अभिनन्दन किया।
प्रवक्ता सुनिल चपलोत ने बताया कि नियमित प्रवचन प्रातः 9 से 11 बजे तथा दोपहर सामूहिक जाप और प्रातः 6 बजे प्रार्थना जैन स्थानक गुरू संतोष सदन रखी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें