जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा देने की मांग - JALORE NEWS
![]() |
Memorandum-submitted-to-District-Collector-De-and-to-give-martyr-status-to-policeman |
जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा देने की मांग - JALORE NEWS
जालौर ( 13 मार्च 2024 ) JALORE NEWS क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति के बैनर तले जिला कलेक्टर जालौर को मुख्यमंत्री के नाम बुधवार को ज्ञापन दिया गया।
समिति के गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि जिला अध्यक्ष दशरथसिंह बालोत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सिरोही के लौटाना में शिवरात्रि के पर्व पर हुई घटना को लेकर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई।
कांस्टेबल निरंजनसिंह जो कि पाली जिले के रहने वाले थे लौटाना गांव में शिवरात्रि के पर्व पर तैनाती के समय असामाजिक तत्वो के झगड़े में उन्हें छुड़ाते समय नियोजित रूप से हत्या कर दी गई।
ड्यूटी पर तैनात अकेले कांस्टेबल के वीरता पूर्वक कार्य से उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। मामले को लेकर पूरे राजस्थान में उपखंड और जिला स्तर पर कर्मचारी संगठनों द्वारा ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
इस मौके गोविंदसिंह मंडलावत गोपालसिंह चौहान कानसिंह बोकडा अर्जुनसिंह देलदरी गोविंदसिंह रटूजा उदयसिंह कुम्पावत दीपसिंह मोहब्बतसिंह सुरेंद्रसिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर पूजा पाठ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए हर संभव कोशिश करने का आसान देते हुए कहा कि राज्य सरकार के ध्यान में या मामला पूर्ण रूप से है आपकी भी मांग को माननीय मुख्यमंत्री को भिजवा दिया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें