Raniwada news
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च - RANIWARA NEWS
Administration-on-alert-regarding-Lok-Sabha-elections-police-takes-out-flag-march |
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 4 अप्रैल 2024 ) RANIWARA NEWSभय मुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आज बीएसएफ व प्रशासन ने रानीवाड़ा शहर और अति संवेदनशील ग्राम हिरपुरा ,गांग,दहीपुर, बड़गांव, करड़ा सहित विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च करते हुए आमजन से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
थाना प्रभारी देवी दान चारण ने बताया कि एएसपी सुरेश कुमार व डीवाईएसपी पदमदान चारण के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला जिसमें रानीवाड़ा थाना स्टॉफ सहित बीएसएफ बटालियन 191 के बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे।
इस दौरान ग्रामीणों को सीविजिल एप की भी जानकारी दी गईं !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें