40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
80000-cash-recovered-from-selling-illegal-drug-opium-milk-was-seized |
अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध को बैचान करने पर प्राप्त रोकड 80,000/- रूपये जब्त - 80,000/- cash recovered from selling illegal drug opium milk was seized
भीनमाल ( 4 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् पुलिस थाना भीनमाल द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध को बैचान करने पर प्राप्त रोकड 80,000/- रूपये जब्त किया गया है और साथ ही साथ में 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगिड ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी भीनमाल मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने रात्रीकालीन गश्त कस्बा भीनमाल में बुखारी नगर मुख्य सडक पर पहुंचे तो एक पेंट शर्ट पहने हुये शख्स आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस जाब्ता को देखकर खाली प्लोटो की तरफ भागने लगा
जिस पर उक्त शख्स को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मुकन्दर अली उर्फ मुकेश बागवान होना बताया, तथा उक्त मुकंदर अली के पास से प्लास्टिक की थैली में कुल मादक पदार्थ अफीम का दुध 40 ग्राम पाया गया एवं अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध के बैचान करके प्राप्त किये गये 80 हजार रूपये मिले
जिनको बरामद कर मुलजिम मुकन्दर अली उर्फ मुकेश बागवान पुत्र सिंकन्दर अली उम्र 41 साल जाति बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री बाबुलाल जांगिड थानाधिकारी,
2. श्री बाबुलाल हैडकानि 164,
3. श्री ओमप्रकाश कानि 342,
4. श्री रामलाल कानि 243 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें