मारपीट कर मोबाईल व 21 हजार रूपये चोरी करने की घटना के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
The-main-accused-in-the-case-of-assault-and-theft-of-mobile-and-21-thousand-rupees-was-arrested |
मारपीट कर मोबाईल व 21 हजार रूपये चोरी करने की घटना के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
जालौर ( 4 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS पुलिस थाना भीनमाल द्वारा धोखाधड़ी कर प्रार्थी के साथ गंभीर मारपीट कर मोबाईल व 21 हजार रूपये चोरी करने की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 12.03.2024 को प्रार्थी श्री विक्रम कुमार पुत्र चौपाराम जाति पुरोहित उम्र 40 साल निवासी आमथला पुलिस थाना सदर आबुरोड ने पुलिस थाना भीनमाल पर एक रिपोर्ट पेश की कि करीब 2 साल पहले रमेशसिंह राव निवासी सोतवाडा के यहां शादी मे नवलसिंह राव निवासी कोडिटा ने 25000 रुपये मे मेरा घोडा बुक किया था, उसके बाद मेने बुकिंग अनुसार रमेशसिंह के यहा शादी में घोडा भेजा।
फिर मेने नवलसिंह राव व रमेशसिंह से 25000 रुपये मांगे तो नवलसिंह तारीख पर तारीख देता रहा। उसके बाद मुझे दिनांक 12.03.2024 को पेमेट लेने के लिए भीनमाल बुलाया और मैं 12 बजे के करीब नवलसिंह राव जसवंतपूरा रोड स्थित टेन्ट के गोदाम पर गया तो नवलसिंह राव ने कहा की रमेशसिंह राव सोतवाडा ने अभी तक पैसे नही भेजे है, आने पर वापस बुला देगे। फिर मैने बाहर आकर रमेशसिंह सोतवाडा को पेमेट के लिए फोन किया तो रमेशसिंह राव ने कहा की शादी के बाद ही तुरन्त पेमेट नवलसिंह राव को दे दिया था,
यहां लगी धारा
जिस पर मैने नवलसिंह से रूपये मांगे तो नवलसिंह व उसका भाई लक्ष्मणसिंह ने मिलकर मेरे साथ गंभीर मारपीट कर दी एवं मेरे जेब मे से मोबाईल फोन व 21 हजार रूपये अभियुक्तगणों ने जबरदस्ती लेकर मुझे बाहर निकाल दिया वगैरा रिपोर्ट मुकदमा संख्या 119 दिनांक 12.03.2024 धारा 341, 323, 379/34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
धोखाधड़ी मामले सामने आए
श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के द्वारा उपरोक्त वारदात में शरीक वांछित अभियुक्तों दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी भीनमात के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री गन्नी मोहम्मद उपनिरीक्षक मय पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त प्रकरण में शरीक मुख्य आरोपी नवलसिंह पुत्र श्री रणजीतसिंह जाति राव उम्र 32 साल निवासी कोडिटा पुलिस थाना भीनमाल को कस्बा भीनमाल से दस्तयाब कर उपरोक्त प्रकरण में पुछताछ व अनुसंधान करने पर अभियुक्त नवलसिंह द्वारा धोखाधडी कर घोडी के रूपये हडप कर प्रार्थी के साथ मारपीट कर हाथ फैक्चर कर प्रार्थी के जेब से 21 हजार रूपये व मोबाईल चोरी कर लेना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री गन्नी मोहम्मद उपनिरीक्षक,
2. श्री दिनेशकुमार कानि 298,
3. श्री दिनेशकुमार कानि 1122,
4. श्री श्रवण कुमार कानि 589 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें