सोशल मीडिया पर जातीय आराजकता फैलाकर समाज के उत्पन्न करने वाले को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
![]() |
The-person-who-created-chaos-in-the-society-by-spreading-communal-anarchy-on-social-media-was-arrested |
सोशल मीडिया पर जातीय आराजकता फैलाकर समाज के उत्पन्न करने वाले को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
सायला ( 4 अप्रैल 2024 ) जालोर जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना में दिनांक 24.03.2024 को उल्लंघन करने पर पुलिस थाना सायला द्वारा सोशल मीडिया पर जातीय आराजकता तथा वर्ग विद्वेष फैलाकर समाज के विभिन्न वर्गों में संघर्ष और वैमनस्यता उत्पन्न करने वाले गोपाराम उर्फ गोपाल परमार को किया गिरफ्तार-
सायला पुलिस थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में आदर्श आचार संहिता की पालना में दिनांक 24.03.2024 को मौजा सुराणा में पारसाराम पुत्र पदमाराम, जाति भील, उम्र 27 साल, निवासी सुराणा द्वारा स्टेट हाईवे को क्रोस करते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दौराने ईलाज मृत्यू होने के घटनाक्रम को लेकर गोपाराम उर्फ गोपाल परमार पुत्र भुबाराम, जाति मेघवाल, निवासी सनवाडा, पुलिस थाना अनादरा, जिला सिरोही द्वारा सोशल मिडिया पर सामान्य सडक दुर्घटना के घटनाक्रम को हत्या का मिथ्या आरोप लगाने से क्षैत्र में जातिय वर्ग विशेष में वैमन्स्य व घृणा की भावना उत्पन्न की, जिससे क्षेत्र की विभिन्न जातियों में आपसी सौहार्द पर प्रतिकुल प्रभाव व लोकशांति में विघ्न डाला है,
गोपाल परमार द्वारा सामान्य दुर्घटना के घटनाक्रम को दलित आदीवासी की हत्या का आरोप लगाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में थाना सायला का घघेराव करने का कह कर थाना क्षेत्र की विभिन्न जातियों में भय व असुरक्षा की भावना उत्पन्न की है।
जिसको प्रकरण संख्या 80 दिनांक 28.03.2024 धारा 153ए, 505 भादस व 66 आईटी एक्ट पुलिस थाना सायला में दर्ज किया गया। श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.04.2024 को उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी,
2. श्री गोपालसिंह हैडकानि 452,
3. श्री हरीराम कानि 754,
4. श्री सीताराम कानि 953,
5. श्री चन्द्र प्रकाश कानि 42 पुलिस थाना सायला।
विशेष अपीलः
पुलिस अधीक्षक जिला जालोर द्वारा आदर्श आचार संहिता की पालना में आमजन से अपील की जाती है, कि सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक पोस्ट/मैसेज नही भेजे जिससे जनता में जातीय आराजकता या वर्ग विद्वेष उत्पन्न हो। ऐसे भ्रामक पोस्ट/मैसेज सोशल मीडिया पर फैलाने वालो पर जिला पुलिस की सतत् निगरानी जारी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें