चौहान के जन्मदिन के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करके एक अनोखी पहल की - JALORE NEWS
A-unique-initiative-was-taken-by-organizing-a-quiz-competition-on-the-occasion-of-Chauhan-s-birthday |
चौहान के जन्मदिन के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करके एक अनोखी पहल की - JALORE NEWS
जालौर ( 4 अप्रैल 2024 ) निकटवर्ती कलापुरा गाँव के निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता,नीजी अध्यापक,सरल स्वभाव के धनी तथा मिलनसार श्रवणकुमार चौहान के जन्मदिन के अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे लाना है। जिसमें कक्षा के अनुसार क्रमशः पांचवी,षष्ठी तथा अष्टमी के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें कक्षा पांचवी से ललित कुमार ने प्रथम स्थान और पृथ्वीराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा षष्ठी मे तनवीरसिंह और द्वितीय स्थान गुड़िया ने प्राप्त किया कक्षा सातवीं मे प्रथम स्थान मीनाक्षी सैन और द्वितीय स्थान बादल ने हासिल किया। स्थान पाने वाले विधार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। नीजी अध्यापक श्रवणकुमार चौहान कलापुरा के जन्मदिन के अवसर पर फेसबुक,वाट्सअप, इस्ट्राग्राम तथा शोशल मीडिया के माध्यम से हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर स्टाफ बन्धु सोवन कँवर,रिंकू सुथार,नीतू सैन तथा अन्य छात्र - छात्राओं मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें