नाम निर्देशन प्राप्ति की प्रक्रिया के तहत अंतिम दिन भरे गए 26 नामांकन पत्र - JALORE NEWS
A-total-of-29-candidates-filed-41-nomination-papers-from-Lok-Sabha-constituency-Jalore |
लोकसभा क्षेत्र जालोर से कुल 29 अभ्यर्थियों ने 41 नामांकन पत्र भरे - A total of 29 candidates filed 41 nomination papers from Lok Sabha constituency Jalore
जालोर ( 4 अप्रेल 2024 ) JALORE NEWS लोकसभा आम चुनाव-2024 की नाम निर्देशन प्राप्ति की प्रक्रिया के तहत अंतिम दिवस गुरूवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 26 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। जालोर लोकसभा क्षेत्र से कुल 29 अभ्यर्थियों ने 41 नामांकन पत्र भरे।
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि नाम निर्देशन प्राप्ति की प्रक्रिया के अंतिम दिवस गुरूवार को वैभव गहलोत ने इंडियन नेशनल काँग्रेस से 4 नामांकन, प्रकाश सिंह ने अभिनव राजस्थान पार्टी से 1 नामांकन, मोतीलाल ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से 1 नामांकन, अर्जुन मेघवाल ने बहुजन मुक्ति पार्टी से 1 नामांकन, छगना राम ने हिन्दुस्तान जनता पार्टी से 2 नामांकन, शिवदान सिंह चारण ने भारतीय राष्ट्रीय दल से 1 नामांकन, नेमाराम ने भारत जोड़ो पार्टी से 1 नामांकन, ओटाराम ने भारत आदिवासी पार्टी से 2 नामांकन, फोजाराम ने इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से 1 नामांकन, पोकराराम ने संयोगवादी पार्टी से 1 नामांकन तथा टीकमाराम भाटी, महेन्द्र के. चौधरी, रमेश कुमार भण्डारी, लालाराम, कैलाश कुमार, पारसमल राणा, पुष्पा बारड, दलाराम, खेताराम, दिनेश सिंह व शकुर ने निर्दलीय के रूप में 1-1 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि 5 अप्रेल, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 8 अप्रेल, 2024 तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें