बेटे वैभव की नामाकंन रैली में भावुक हुए पूर्व CM गहलोत, कहा- 'मेरी पत्नी 40 साल में पहली बार
![]() |
Vaibhav-Gehlot |
बेटे वैभव की नामाकंन रैली में भावुक हुए पूर्व CM गहलोत, कहा- 'मेरी पत्नी 40 साल में पहली बार
जालौर ( 4 अप्रैल 2024 ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज के नामांकन का 4 अप्रैल को आखिरी दिन था. नामांकन की आखिरी दिन जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं नामांकन की प्रक्रिया के बाद अशोक गहलोत ने एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान जब वह अपना संबोधन दे रहे थे तो बेटे वैभव गहलोत के लिए समर्थन मांगते हुए वह भावुक हो गए.
अशोक गहलोत ने कहा, आज मेरी पत्नी सुनीत गहलोत मंच पर आई हैं. सुनीता गहलोत 40 साल की राजनीति में कभी चुनाव मंच पर नहीं गई लेकिन अपने बेटे वैभव गहलोत के लिए आई है. गहलोत ने कहा हम दोनों माता-पिता अपने बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही के लोगों को सुपुर्द कर रहे हैं. अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि उसे जीताकर भेजेंगे.
जालोर पिछले 20 साल में पिछड़ा रहा है
जालोर स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह आपने मुझे प्यार दिया और तीन बार मुख्यमंत्री बनाया. मुझे पूरी उम्मीद है कि वैभव को भी आपका प्यार और समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि जालोर क्षेत्र का हर एक जन वैभव गहलोत है. बूटा सिंह के बाद यह नौजवान आपकी सेवा में आया है और आप भरोसा कीजिए कि इसके दरवाजे आपके लिए चौबीसों घंटे खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों के कारण जालोर पिछले 20 साल में पिछड़ा रहा है, लेकिन अब इसे पिछड़ा नहीं रहने देंगे. वे स्वयं, वैभव, सभी विधायक, कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता जालोर, सिरोही और सांचौर जिलों को विकसित बनाकर ही दम लेंगे.
डोटासरा ने वैभव को बताया अशोक गहलोत का विजन
इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैभव गहलोत का समर्थन करते हुए कहा कि पांच साल कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां और योजनाएं रही हैं, इसलिए जहां भी जाते हैं सराहना मिलती है. अशोक गहलोत जी विकास की दृष्टि रखते हैं, और वह विजन जालोर को लेकर वैभव में भी नजर आता है. डोटासरा ने कहा कि 10 साल से मोदी सरकार आमजन के लिए काम करने में विफल रही है. यहां भी 20 साल से भाजपा सांसद है और नतीजा जालोर की उपेक्षा के रूप में आपके सामने है.
आंकड़ों में भाजपा का गढ़ जालोर सि।रोही लोकसभा :
वैसे जालौर सिरोही लोकसभा सीट की अगर बात करें तो कांग्रेस से 1999 में सरदार बूटा सिंह की जीत के बाद कोई भी कांग्रेसी उम्मीदवार जालौर सिरोही लोकसभा चुनाव जीत नहीं पाया है। अगर हम आगामी लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा एक बार फिर जालौर सिरोही क्षेत्र में आंकड़ों के हिसाब से मजबूत साबित हो रही है क्योंकि लगातार मोदी लहर के चलते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मजबूत ही से लगातार चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं वैसे देखा जाए तो लगातार 15 साल से देव जी एम पटेल सांसद के पद पर आसीन है।
वही वर्तमान समय की बात करे तो कुछ समय पहले जिला विवाद को लेकर लोग कई महीनों तक भीनमाल की जनता सड़को पर थी। वही सीएम उनकी सुध लेने नहीं आए थे, ओर अब उसी क्षेत्र के लिए वैभव के जीत की आशा कर रहे है। अब जिला विषय पर विवादित भीनमाल क्षेत्र भी वैभव के लोकसभा क्षेत्र में आएगा।
पूर्व सीएम ने किया नए जिले का जिक्र :
जहा एक तरफ साचौर को अशोक गहलोत ने जिला बनाया तो दुसरी तरफ भीनमाल की लंबे समय से मांग थी जिला बनाने की जिसके चलते भीनमाल की जनता 3 महीने तक सड़कों पर भी बैठी थी। वैसे देखा जाए तो वैभव के लिए सकारात्मक से लेकर नकारात्मक पहलु भी है, भीनमाल क्षेत्र जो विवादो में रहा वह भी वैभव के लोकसभा क्षेत्र में आएगा। अब जनता क्या तय करती है वह आने वाला समय ही बताएगा।
पूर्व सीएम गहलोत ने किया क्षेत्र के लोगों से वादा :
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा की जोधपुर में मेरे कार्यकाल में बहुत विकास हुआ ही है यह आप भी जानते हो। आने वाले समय में आप वैभव का साथ दो, हम जालोर सिरोही के लिए कभी पिछे नहीं हटेंगे, ओर उन्होने कहा की हमेशा इस क्षेत्र के लिए दरवाजे खुले रहेंगे।
गहलोत ने कहा की वैभव में काम करने की क्षमता है, युवा है अगर मौका मिला तो क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होगे।
यह रहे मौजूद :
नामांकन सभा में सुखराम विश्नोई, रतन देवासी, समरजीत सिंह, सालेह मोहम्मद, अश्क अली टाक, शांति धारीवाल, करण सिंह, धर्मेंद्रसिंह राठौड़, पुखराज पाराशर, आबूरोड के हरीश चौधरी, हेमसिंह, अभिषेक चौधरी, सवाराम पटेल, सरोज चौधरी, रमिला, मोतीराम कोली, उमसिंह, आनंद जोशी, भंवरलाल मेघवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन योगेंद्रसिंह कुम्पावत ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें