लोकसभा चुनाव में आम जनता के लिए पुलिस बल की चर्चा - JALORE NEWS
Discussion-was-held-on-the-police-force-to-be-deployed-for-the-preparations-of-Lok-Sabha-elections |
लोकसभा चुनाव में आम जनता के लिए पुलिस बल की चर्चा - JALORE NEWS
जालोर (4 अप्रैल 2024) जालोर समाचार जालोर शहर में आम चुनाव 2024 के मध्य पुलिसनगर की निगरानी में जालोर जिले के पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक में बताया गया कि अवैध शराब, अत्यधिक शराब और नशे की लत का क्या मतलब है जिले के साथ पुलिस द्वारा अब तक 7 करोड़ 44 लाख की जब्ती और निगरानी रखने की बात कही गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के गठबंधन में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश, जिला जालोर पुलिस पर्यवेक्षक (पर्यवेक्षक) श्री हेमराज राय आई.पी.एस. आज दिनांक 4.4.2024 को जिला जालोर के पुलिस अधीक्षक श्री रामचन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के उपस्थिति श्री रामचन्द्रलाल अति. पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री जीवनलाल उप कैप्टन पुलिस, साई थाना जालोर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालोर में लीजन 2024 चुनाव 2024 के लिए पुलिस कप्तान, स्वतंत्र, भा एवं संयुक्त शांति समिति की बैठक में सभी नियुक्तियों पर आवश्यक निर्देशों पर चर्चा करें दिए गए ।।
बैठक के दौरान निम्नांकित पदों पर चर्चा की गई।
आम चुनाव में नामांकन वाले पुलिस बल के लक्षण पर चर्चा-
लाईसेंसशुदा बस्ती के जमा पर चर्चा-
अवैध शराब, अवैध शराब, अवैध वहीी पदार्थ और अवैध शराब जब्ती पर चर्चा-
अजमन्तिया वांर्तो के परीक्षण की स्थिति पर चर्चा-
एफ.एस.टी. एवं एस.एस.टी.टी.एम. चैकिंग पर चर्चा-
अंर्तराज्य एवं अंर्तजिला चैक पोस्ट/नाको के ऑपरेशन पर चर्चा-
लोकसभा चुनाव के असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों की चर्चा पर चर्चा-
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
एक टिप्पणी भेजें