समाजसेविका सुनीता मेहरोत्रा को दिल्ली की समाजसेविका के रूप में सम्मान पत्र मिलने से दूरभाष पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा -
After-receiving-the-letter-of-honour-as-a-social-worker-there-was-a-continuous-stream-of-people-congratulating-her-over-the-phone |
समाजसेविका सुनीता मेहरोत्रा को दिल्ली की समाजसेविका के रूप में सम्मान पत्र मिलने से दूरभाष पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा
दिल्ली ( 22 अप्रैल 2024 ) मानवता की सेवा में समर्पित हम सेवक श्याम के ( रजि) संस्थान के संस्थापक विकास भारद्वाज और राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन अरोड़ा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष संतोष कुमारी अनुसंधान राष्ट्रीय सर्व समिति से संस्थान ने
उभर रही समाजसेविका सुनीता मेहरोत्रा की बढ़ती
मानवता की सेवा में मानवता के दुख दर्द में कंधे से कंधा मिलाकर आमजन के समस्याओं के लिए संघर्षशील होने
और उनके उत्कृष्ट कार्य को देखकर उनको दिल्ली क्षेत्र समाज सेविका का पदभार और सम्मान पत्र देकर ऐसे महान हस्ती का रुतबा पूरे देश में गौरव बढ़ाया है।
समाजसेवी का सुनीता मेहरोत्रा ने कहा जब भी किसी की का कोई दुख होता है या कोई समस्या आती है और महिलाओं को भी जागरूक करके आत्मनिर्भर बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर नारी शक्ति का गौरव बढ़ाने
के लिए उनको बहुत ही मन को शांति मिलती है।
उन्होंने कहा वह एक परिवार की तरह पूरे देश के लिए धर्म जातिवाद से ऊपर उठकर सेवा में जब तक जान में जान है तो मातृभूमि के लिए समर्पित होकर अपना कर्तव्य हमारे देश के नागरिकों के लिए एक आवाज बने और
पूरे मिशन को लेकर राष्ट्र निर्माण में पूरे योगदान की जरूरत है, उन्होंने कहा हमें देश में छुपी हुई बुराइयों बाल विवाह,अनपढ़ता अंधविश्वास उग्रवादी ताकते से हमें बहुत बड़ी आंदोलन की जरूरत है। और शिक्षा से मजबूत होना होगा। ज्योति आवाज ब्यूरो संस्थापक शहीद भगत सिंह के प्रेरक कर्मपालसिंह सवाली ने समाजसेविका सुनीता मेहरोत्रा को सम्मान पत्र मिलने से बधाईयां शुभकामनाएं दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें