मोदरान माताजी के मंदिर परिसर हाथी ने प्रांण त्यागे, गाजे बाजे के साथ समाधि दिया - JALORE NEWS
Elephant-gave-up-its-life-in-Modran-Mataji-temple-complex-buried-with-fanfare |
मोदरान माताजी के मंदिर परिसर हाथी ने प्रांण त्यागे, गाजे बाजे के साथ समाधि दिया - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 1 अप्रैल 2024 ) श्री आशापुरी माताजी मंदिर परिसर में मथुरा से पैदल यात्रा संघ होली के बाद वार्षिक मेले के दुसरे दिन मोदरान माताजी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे उनके साथ एक हाथी लक्ष्मी थी जो अचानक बीमार हो गयी जिसका सोमवार को सुबह से बहुत कोशिश कर ईलाज करवाया लेकिन दोपहर को आखीरकार गजराज हाथी लक्ष्मी ने अपने प्राण त्याग दिए उसके बाद मंदिर परिसर के पास विश्व प्रसिद्ध कदम नाडी के पास गजराज हाथी की गाजे बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ अन्तिम विदाई दी गई। श्री आशापुरी माताजी मंदिर व्यवस्थापक जोगसिंह राव , पुजारी डुंगरपुरी गोस्वामी, समाजसेवी जवाहरमल राईगौणी, भवानी सिंह जे मोधरान , राजु जागरवाल गौ भक्त जितेंद्रसिंह राजपुरोहित, अर्जुन सिंह देलदरी, जगमाल सिंह राजपुरोहित, पुजारी प्रकाश पुरी गोस्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीणों व महिलाओं ने पहुंच कर अंतिम दर्शन कर हाथी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। और हाथी को विधीवत पुजा अर्चना कर अंतिम संस्कार समाधी दिया गया।
इस अवसर पर हाथी एरावत लक्ष्मी के सेवक राजु महाराज ने बताया कि हम गत वर्ष सितंबर माह में गणेश चतुर्थी के दिन से मथुरा आश्रम से सनातन धर्म का प्रचार व पैदल यात्रा पर निकले थे हमारे गुरुवर रमेशानंद महाराज का यह हाथी था जो करीबन 53वर्ष का था संघ में हम नटवर महाराज, सौरभ महाराज, गणेश महाराज, कन्हैया महाराज,भोला महाराज, भोलु महाराज,भुली महाराज इस लक्ष्मी ऐरावत के साथ मथुरा से भरतपुर दौसा जयपुर अजमेर जोधपुर भीनमाल होते हुए जालोर जिले के मोदरान माताजी के गांव पहुंचे थे लेकिन अचानक दो दिन से हाथी एरावत बीमार पड गया तब हमने गांववासियों से मदद की आवश्यकता बताई तो ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय से चिकित्सक को बुलाया ईलाज करवाया लेकिन सोमवार को दोपहर लक्ष्मी ऐरावत ने अपने प्राण त्याग दिए जिसका काफी गांववासियों के साथ ढोल नगाड़ों व गाजे बाजे के साथ समाधि देकर अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर सभी गांववासियों ने अश्रुभरी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें