शीतला सप्तमी पर हुआ भव्य गैर नृत्य का आयोजन, उमड़ा जन समूह - BHINMAL NEWS
A-grand-folk-dance-was-organized-on-Sheetla-Saptami-large-crowd-gathered |
शीतला सप्तमी पर हुआ भव्य गैर नृत्य का आयोजन, उमड़ा जन समूह - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS गैर प्रथा खत्म ना हो जाए, इसलिए शहर में एक सामाजिक संगठन ने बीते कई सालों से एक बीड़ा उठा रखा है।
हिंदू सेवा समिति की ओर से हर वर्ष शीतला सप्तमी को लेकर शहर में गैर का आयोजन किया जाता है। वैसे देखा जाए तो वर्तमान समय में गैर नृत्य गांवों से भी विलुप्त होती जा रही है।
हिन्दू सेवा समिति के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बड़ी बात यह है कि समाज सेवी संगठन ने शहर में भी इस प्रथा को कायम रखने के लिए अथक प्रयास किए हैं। हिंदू सेवा समिति व महेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में शीतला सप्तमी पर सोमवार को विशाल भव्य गैर नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक वेशभूषा से हजारों की संख्या में गेरियों ने गैर नृत्य का आनंद लिया।
इस अवसर पर कई वक्ताओ ने कहा कि भारतीय संस्कृति का यह एक रूप है, इससे लोगों में प्रेम सद्भावना बनी रहती है। उनका कहना था की गांव क्या, शहर से भी इस गैर नृत्य की प्रथा को हम नहीं जाने देंगे। इसलिए बीते कई सालों से हिंदू सेवा समिति की ओर से गैर नृत्य का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर ही नहीं, आसपास गांवों से भी लोग गैर नाचने के लिए आते हैं।
हिंदू सेवा समिति के मीडिया प्रभारी ललित होण्डा ने बताया कि गैर नृत्य देखने के लिए शहर से भारी भीड़ उमड़ पड़ी एवं आस-पास के दूर दराज के क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर विभिन्न जन सेवा के कार्यों में भामाशाहों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें