रामनवमी शोभायात्रा को लेकर धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
A-meeting-of-religious-lovers-was-organized-regarding-Ramnavami-procession |
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 1 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेरणा से सनातन महोत्सव समिति, जालोर द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव एवं रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सोमवार को प्रातः 10 बजे भक्त प्रहलाद चौक गैर पाण्डाल में बैठक का आयोजन हुआ।
विहिप के दिनेश जीनगर ने बताया कि गंगानाथजी महाराज के शुभ आशीर्वाद से तथा प्रेमनाथजी महाराज के संरक्षण में विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेरणा से सनातन महोत्सव समिति, जालोर द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को प्रातः 10 बजे भक्त प्रहलाद चौक गैर पाण्डाल में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गत शोभायात्रा के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया व बड़े भामाशाहो का दुपट्टा पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया साथ ही इस वर्ष के लिये नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया जिसमें कैलाश माहेश्वरी को संयोजक, भागीरथ गर्ग, कमल अग्रवाल, नरेन्द्र जैन, दिनेश बारोट पार्षद, को सह संयोजक, शैतानसिंह राजपुरोहित को मंत्री, राजकुमार व दिनेश गोयल को सह मंत्री, दशरथ वैष्णव को कोष प्रमुख, सुरेश जैन को सह कोष प्रमुख, अर्जुनपुरी को धर्माचार्य प्रमुख, मीठालाल लौहार को सह धमाचार्य प्रमुख, दिलीप शर्मा को विधि प्रमुख, सुरेश सोलंकी, केशव व्यास व तरुण सिद्धावत को सह विधि प्रमुख, हैमेंद्रसिंह बगेडिया को प्रचार प्रसार प्रमुख, प्रवीणसिंह नाथावत को सुरक्षा प्रमुख, देवेन्द्र शर्मा को मीडिया प्रमुख सहित कार्यकारिणी मनोनीत की गई।
यहां पर फ्री खबरें दिखाई वहां भी अब मुफ्त में देखने लिए चैनल पर जुड़ी -- शीतला माता मेले का किया शुभारंभ - JALORE NEWS https://youtu.be/TtG5FWN6ifw?feature=shared 👇👇
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
आगामी बैठक 7 अप्रैल रविवार को जलन्धरनाथ धर्मशाला में शाम आठ बजे आयोजित की जायेगी। इस दौरान सोहन अग्रवाल, कैलाश लखारा, हीरालाल कंसारा, भरत घांची, ललित दवे, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, दिलीप भट्ट, अर्जुनसिंह सिन्धल, प्रकाश विश्नोई, मुकेश सिंधी, नाथूराम मीणा रोहित मीणा, सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें