अखिल भारतीय सरगरा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमाभाई सरागरा का निधन हुआ - JALORE NEWS
![]() |
National-President-of-All-India-Saragra-Samaj-Somabhai-Saragra-passed-away. |
अखिल भारतीय सरगरा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमाभाई सरागरा का निधन हुआ - JALORE NEWS
जालौर ( 1 अप्रैल 2024 ) भाजपा जालोर कई सालों से कांग्रेस विचारधारा रखने वाले सोमा भाई सरगरा दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा में शामिल हुए, पिछले 40 वर्षों से समाज की सेवा करने वाले भामा शाह व अखिल भारतीय सरगरा समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष और सरगरा समाज रत्न महापुरुष सोमा भाई चौहान का हुआ आकस्मिक निधन हो गया है । वहीं लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे, पीसीसी सदस्य भी बने, हाल ही में भाजपा की थी ज्वाइन
सोमाभाई के जीवन के बारे में
सोमाभाई सरगरा वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं, वे पूर्व में जिला परिषद के सदस्य, सरपंच आदि सार्जेंट पर हैं। सोमाभाई ने कई बार जालोर से कांग्रेस की ओर से चुनाव के लिए उम्मीदवारी हासिल की, लेकिन पार्टी ने टिकटें नहीं दीं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी छोड़कर दो दिनों भारतीय जनता पार्टी जॉइनिंग किया गया थीं।
पार्टी ने उनके विकल्प के रूप में सायद सोमाभाई सरगना का चेहरा सामने लाया था, सोमाभाई दशकों से जालोर विधानसभा में अपने अस्तित्व को लेकर संघर्ष करते थे । बाद में 2013 जालोर विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी सोमाभाई सरागरा को कुल 4614 वोट मिले थे। फिर बाद में सरपंच का भी चुनाव लडा था जिसमें जीत दर्ज किया गया थीं । बाद में जालोर विधानसभा क्षेत्र आ से बागी बन निर्दलीय ताल ठोकने वाले सरगरा को एकाएक पीसीसी सदस्य बनाए जाने पर विधानसभा क्षेत्र में उनकी उम्मीदवारी को लेकर आम चर्चा तेज हो गई थी ,
हालांकि सोमाभाई के सामने इस विधानसभा क्षेत्र में मंजू मेघवाल दोनों का भी एक बार आमने-सामने टक्कर हुई थी। वही आज कांग्रेस के पूर्व प्रधान रहीं मंजू सोलंकी ने सोमा भाई सरगरा श्रद्धांजलि दी गई।
यहां पर फ्री खबरें दिखाई वहां भी अब मुफ्त में देखने लिए चैनल पर जुड़ी -- शीतला माता मेले का किया शुभारंभ - JALORE NEWS https://youtu.be/TtG5FWN6ifw?feature=shared 👇👇
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
सरगरा समाज के लिए भी बहुत ही दुखद खबरें रही । और वही पूरे जालौर जिले में और वही जालौर जिले में सोमा भाई सरगरा के निधन के बाद आज पूरे जालौर जिले में चर्चा का भी विषय बना रहा । इस घटनाएं की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस बीजेपी सहित अन्य सरगरा समाज के लोगों द्वारा भी सोमा भाई सरगरा को आज उनकों श्रद्धांजलि दी गई है। सोमा भाई सरगरा द्वारा 2 दिन पहलें ही भाजपा में शामिल हुए थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें