एसएसटी टीमों द्वारा 7 लाख रूपये की नकद राशि जब्त - JALORE NEWS
SST-teams-seize-cash-worth-Rs-7-lakh |
एसएसटी टीमों द्वारा 7 लाख रूपये की नकद राशि जब्त - JALORE NEWS
जालोर ( 1 अप्रेल 2024 ) JALORE NEWS लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जालोर विधानसभा क्षेत्र में एसएसटी-1 टीम व एसएसटी-6 टीम द्वारा वाहनों की चैंकिंग के दौरान कुल 7 लाख रूपये की नकद राशि जब्त की गई।
जालोर विधानसभा क्षेत्र की एसएसटी-1 टीम द्वारा रविवार को नरसाणा-काठाड़ी चैक पोस्टर पर वाहनों की चैंकिंग के दौरान वाहन संख्या एमएच 03 बीजेड 8874 की सघन जांच किये जाने पर वाहन में पाई गई 2 लाख रूपये की नकद राशि जब्त कर वाहन चालक बिशनगढ़ निवासी उत्तम खान पुत्र दाउद खान से जब्त रूपयों की जब्ती व सीजर कार्यवाही की गई तथा जब्त राशि को कोषागार जालोर में जमा करवाया गया।
यहां पर फ्री खबरें दिखाई वहां भी अब मुफ्त में देखने लिए चैनल पर जुड़ी -- शीतला माता मेले का किया शुभारंभ - JALORE NEWS https://youtu.be/TtG5FWN6ifw?feature=shared 👇👇
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
इसी प्रकार जालोर विधानसभा क्षेत्र की एसएसटी-6 टीम द्वारा भागली चौराहा चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन संख्या आरजे 16 सीए 6148 की सघन जांच किये जाने पर वाहन में 5 लाख रूपये की नकद राशि पाये जाने पर वाहन चालक गोडिजी जालोर निवासी कृष्णचन्द्र पुत्र हुकमाराम से राशि जब्त कर सीजर कार्यवाही की गई तथा जब्त राशि को कोषागार जालोर में जमा करवाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें