नशीले पदार्थ अनुमानित कीमत 46 लाख 20 हजार रूपये की खेप की बरामद -
![]() |
Several-criminal-cases-are-registered-against-the-arrested-accused-and-his-sons |
मुलजिम के पुत्र के घर से इंदौर मध्यप्रदेश से चोरी की गई फारच्युनर वाहन को भी किया जब्त - A Fortuner vehicle stolen from Indore, Madhya Pradesh was also seized from the house of the accused's son.
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 अप्रैल 2024 ) जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सफलता हासिल की गई है ।
रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अन्नराज राजपुरोहित वृताधिकारी के निकटतम पर्यवेक्षण में बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा मुखबिर की ईतलानुसार चारणियों की हाणी पुनासा में मानाराम पुत्र वगताराम जाति बिश्नोई के मकान की तलाशी लेने पर उनके घर में प्लास्टिक की थैली में 236 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोडिन मिलने पर एनसीआर जोनल टीम जोधपुर को सुचना कर मौके पर बुलाकर मादक पदार्थ की जांच करवाने पर मादक पदार्थ कोडिन होना पाया जाने पर उक्त मादक पदार्थ 231 ग्राम कोडिन बरामद कर मुलजिम मानाराम पुत्र वगताराम जाति विश्नोई (खिलेरी) निवासी चारणीयों की ढाणी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार किया गया ।
मुलजिम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार मुलजिम मानाराम द्वारा उक्त माल अपने पुत्र भंवरलाल द्वारा खरीद कर लाया जिसे स्वयं एवं पुत्र पप्पुराम द्वारा छोटी-छोटी मात्रा में अन्य लोगों को बेचना बताया।
इंदौर मध्यप्रदेश से चोरी की गई वाहन पारचुर्नर जब्त
उपरोक्त एनडीपीएस की कार्यवाही के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर सांसद शंकर ललवानी के साले की फारचुर्नर वाहन चोरी होने पर मध्यप्रदेश पुलिस तलाश हेतु उपस्थित हुई । जिस पर टीम द्वारा थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर पप्पुराम पुत्र मानाराम जाति विश्नोई निवासी चारणियों की हाणी पुनासा के रहवासीय ढाणी व संभावित स्थानों पर दबिश देकर पीछा कर उक्त फारचुर्नर वाहन बरामद किया गया। मुलजिम पप्पूराम मौके से फरार हो गया । जिसकी तलाश जारी है। चोरी हुई फारचुर्नर वाहन की किमत करीबन 45 लाख रूपये है।
मुलजिम मानाराम एवं उसके पुत्रों के विरुद्ध कई दर्ज आपराधिक प्रकरण है ।
कार्यवाही पुलिस टीम में बाबुलाल थानाधिकारी, गनी मोहम्मद उपनिरीक्षक, तेजाराम उपनिरीक्षक, ओमप्रकाश कांस्टेबल, दिनेशकुमार कांस्टेबल, रामलाल कांस्टेबल, बाबुराम कांस्टेबल, मेवाराम चालक कांस्टेबल, पूजा मीणा एलआरटी पुलिस थाना भीनमाल मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें